Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sitamarhi News: इमरजेंसी में डॉक्टर के नहीं मिलने से भड़के छात्र, जमकर किया हंगामा

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 12:10 PM (IST)

    सदर अस्पताल में रविवार की सुबह एक जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए लगभग एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इमरजेंसी में आठ बजे सुबह के बाद कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थे। वहीं डॉक्टर नहीं मिलने की वजह से जख्मी व्यक्ति को अस्पताल लेकर पहुंचे छात्रों ने जमकर हंगामा किया। एक घंटे बाद डॉक्टर ने पहुंचकर इलाज शुरू किया जिसके बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए।

    Hero Image
    सीतामढ़ी: सदर अस्पताल में हंगामा करते छात्र

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में रविवार की सुबह एक जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं थे। डॉक्टर के नहीं रहने की वजह से छात्रों ने जमकर हंगामा किया। करीब एक घंटे के बाद डॉ.राजीव कुमार के आने के बाद घायल व्यक्ति का इलाज शुरू हुआ। इसके बाद उग्र छात्र शांत हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहे का गोला गिरने से जख्मी हुआ प्रशिक्षक

    जानकारी के अनुसार, होम गार्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रशिक्षण देने के क्रम में प्रशिक्षक चंदन मिश्रा के सीने पर लोहे का गोला गिर गया, जिसकी वजह से वो जख्मी हो गया।

    जख्मी प्रशिक्षक को लेकर छात्र सदर अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन इमरजेंसी में आठ बजे सुबह के बाद कोई चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। डॉक्टर के नहीं रहने के कारण छात्र आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। एक घंटे बाद डॉक्टर के आने पर इलाज शुरू हुआ।

    बेतिया: बाइक से घर लौट रहे युवक के साथ मारपीट

    अपनी मां के साथ बाइक से घर लौट रहे पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरवा कोठी निवासी पवन कुमार के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पवन की मां बिंदा देवी ने मझौलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    प्राथमिकी में चनपटिया थाना क्षेत्र के लौकरिया निवासी राहुल कुमार, नितेश कुमार, लोहियरिया के अभ्यास कुमार, मझौलिया थाना क्षेत्र के बखरिया निवासी मंजीत कुमार, निकी कुमार, सुजीत कुमार व तीन चार अज्ञात को नामजद किया गया है।

    बिंदा देवी ने पुलिस से बताया है कि वह अपने पुत्र के साथ बाइक से मझौलिया से बखरिया होते हुए घर लौट रही थी। जैसे ही राजघाट पुल के रास्ते में पड़ने वाले पेट्रोल पंप के समीप पहुंची। सोची समझी साजिश के तहत आरोपित आ गए और उसके पुत्र से गाली गलौज करने लगे।

    पुत्र का सिर फोड़ दिया, जिससे उनका पुत्र खून से लथपथ होकर गिर गया और छटपटाने लगा। जब वह अपने पुत्र को बचाने गई तो आरोपितों ने उसके साथ भी मारपीट कर गले से मंगलसूत्र छीन लिया। बाद में आसपास के लोगों के सहयोग से उसके घायल पुत्र को इलाज के लिए मझौलिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    पीड़ित की मां बिंदा देवी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आरोपितों की तलाश जारी है। 

    ये भी पढ़ें

    Muzaffarpur: मोतीपुर थानाध्यक्ष को जांच में लापरवाही करना पड़ा भारी, वेतन से हर महीने कटेंगे 10-10 हजार रुपये

    Ara Tanishq Loot: लूट से कुछ मिनट पहले क्या थी कुख्यात की गतिविधि, जम्मू से गिरफ्तार हुआ एक और आरोपी