पहचान में नहीं आएगा सीतामढ़ी स्टेशन! रेलवे ने बनाया वर्ल्ड क्लास प्लान, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Bihar News In Hindi सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की योजना है। स्टेशन के कायाकल्प के लिए 221 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। स्टेशन पर एस्केलेटर लिफ्ट फूड प्लाजा लाउंज और मॉल खुलेंगे। रैक प्वाइंट और माल यार्ड को शिफ्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यात्रियों को स्टेशन पर एक से बढ़कर एक आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।

संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। सीतामढी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा। रेल यात्रियों को इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मुहैया कराने की योजना है।
पुनर्विकास योजना के तहत स्टेशन के कायाकल्प की दिशा में कार्य हो रहा है। रेलवे स्टेशन के दोनों ओर जगह का सीमांकन किया जा चुका है।
रेल परिसर में पूर्व से चल रही दुकानों को तोड़कर हटा दिया गया है। रेलवे की जमीन पर चल रहे सरकारी बस स्टैंड को भी हटा दिया गया है।
सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 221 करोड़ की राशि स्वीकृत है। बताया जाता है कि अपग्रेडेशन को लेकर सरकारी बस स्टैंड को खाली कराया गया है।
कंपनी द्वारा प्लेटफार्म और कार्यालय को हटाने से पूर्व बस स्टैंड की जमीन में अस्थायी टिकट काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर और अन्य जरूरी कार्यालय बनाया जाएगा।
इसके बाद स्टेशन निर्माण को लेकर कार्य शुरू किया जाएगा। पहले खाली स्थानों पर कार्य कराया जाना है। इसके बाद अभी के कार्यालयों को उसमें शिफ्ट कर बाकी निर्माण कार्य कराया जायेगा।
दोनों ओर बनाया जाएगा स्टेशन का भवन
बताया गया है कि मॉडल संरचना में दोनों ओर स्टेशन का भवन बनाया जाएगा। इसमें दक्षिण की ओर चार मंजिला और उत्तर की ओर दो मंजिला भवन बनेगा।
सीतामढ़ी स्टेशन के भवन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जाएगा। स्टेशन पर स्थित रैक प्वाइंट और माल यार्ड को शिफ्ट किया जाएगा। स्टेशन पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाया जाएगा।
रेल परिसर में फूड प्लाजा, लाउंज और मॉल खुलेंगे, कार पार्किंग को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। सीमांकन का कार्य हो चुका है। निर्माण के लिए बनाया गया नक्शा भी तैयार है।
पिछले दिनों निरीक्षण में सीतामढ़ी आए डीआरएम ने नक्शे का अवलोकन कर इसकी स्वीकृति दे चुके हैं। समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सीतामढ़ी स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के निर्माण तथा यात्री सुविधा को देखते हुए स्टेशन से रैक प्वाइंट व माल यार्ड हटाना आवश्यक हो गया है।
इस पर रेलवे विचार कर रही है। जल्द ही रैक प्वाइंट के लिए नए स्थान का चयन किया जाएगा। स्टेशन से रैक प्वाइंट व माल यार्ड हटने से यात्रियों व आस-पास के इलाके के लोगों धूल से मुक्ति मिलेगी।
स्थानीय लोग पहले भी रैक प्वाइंट को हटाने को ले उठायी थी आवाज
- सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन के पूर्वी भाग में रैक प्वाइंट व माल यार्ड स्थित है। जहां मालगाड़ी से सिमेंट, स्टोन चिप्स के अलावा खाद्यान्न व अन्य सामान लाया जाता है। जिसकी ढुलाई के लिए हर क्षण वहां ट्रकों व ट्रैक्टरों की आवाजाही होती रहती है।
- इस कारण उस ओर बसे मोहल्ले कृष्णानगर, बसवरिया आदि के लोग उड़ने वाले धूल के गुबार से परेशान रहते हैं। इसको लेकर स्थानीय लोग कई बार आवाज उठा चुके हैं।
- स्थानीय विनय कुमार, सुरेश कुमार, संजीत कुमार सिंह ने बताया कि रैक प्वाइंट हटने से आसपास के मोहल्ले के लोगों को हर समय उड़ने वाले धूल के गुबार से छुटकारा मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।