Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: न्यू भागलपुर स्टेशन पर मिलेंगी ये 5 वर्ल्ड क्लास सुविधाएं; यात्रियों के लिए शानदार व्यवस्था

    Bhagalpur News न्यू भागलपुर (भागलपुर टर्मिनल) स्टेशन के निर्माण को लेकर काम शुरू हो चुका है। मिट्टी और पानी की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट 90 दिनों के अंदर तैयार किया जाना है। इस स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। यहां यात्रियों के लिए भी जबरदस्त और शानदार व्यवस्था की जाएगी। अत्याधुनिक ऑटोमेटिक कोच वाशिंग फैसिलिटी की सुविधा रहेगी

    By Alok Kumar Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 18 Jan 2025 05:07 PM (IST)
    Hero Image
    न्यू भागलपुर स्टेशन पर मिलेंगी शानदार सुविधाएं (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर जंक्शन से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर न्यू भागलपुर (भागलपुर टर्मिनल) स्टेशन का निर्माण होना है। न्यू भागलपुर स्टेशन का काम शुरू कर दिया गया है। मिट्टी और पानी की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट 90 दिनों के अंदर तैयार किया जाना है। न्यू भागलपुर स्टेशन बनने से आसपास के जिलों के लोगों को भी सुविधा हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यू भागलपुर स्टेशन पर मिलेंगी ये 5 वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

    • न्यू भागलपुर स्टेशन में दो आइलैंड प्लेटफार्म बनाए जाएंगे जिनमें ट्रेन आएंगी तो लेकिन आगे नहीं जा पाएंगी
    •  न्यू स्टेशन को दो मुख्य लाइन से दोनों छोर से जोड़ा जाएगा,  दोनों मुख्य लाइन से छह (06) रिसेप्शन सह डिस्पैच लाइन बनाई जानी है।
    • न्यू टर्मिनल स्टेशन पर चार लूप लाइनों का भी प्राविधान किया गया है।
    • छह सौ (600) मीटर लंबी दो नई स्टेबलिंग लाइन बनाई जाएगी। जिसमें 24 कोच की ट्रेन को खड़ा किया जा सके।
    • अत्याधुनिक ऑटोमेटिक कोच वाशिंग फैसिलिटी की सुविधा रहेगी, जिसमें कोच को बाहर की ओर से मशीनों की मदद से धुला जा सके। 

    तीन पिट लाइन का होगा निर्माण, कोच के मेंटेनेंस में भी होगी सुविधा

    इसके अलावा भागलपुर स्टेशन के यार्ड का भी पुनर्विकास का काम किया जाएगा। न्यू स्टेशन पर तीन आधुनिक पिट लाइन बनाया जाएगा।

    वंदे भारत एक्सप्रेस सहित किसी भी एलएचबी कोच वाली ट्रेन के नीचे पहुंच कर उसके हर हिस्से की जांच मेंटेनेंस टीम आसानी से कर सकेगी। हेवी पार्ट्स बिना किसी परेशानी के बदला जा सकेगा।

    ग्वालियर की तर्ज पर पिट तैयार कराया जाएगा

    इस मेंटेनेंस कार्य के लिए ग्वालियर की तर्ज पर बनाए जाने वाले कैमटेक डिजाइन का पिट तैयार कराया जाएगा। सर्वे का काम मालदा रेल मंडल की गतिशक्ति यूनिट की देखरेख में किया जा रहा है। नोएडा की यतिनीधी कंसल्टेंसी एजेंसी को डीपीआर और एफएसएल की जिम्मेदारी दी गई है। 

    90 दिनों में एजेंसी को सौंपनी होगी रिपोर्ट

    एजेंसी को पूरा काम साढ़े नौ लाख रुपये में दिया गया है। 90 दिनों में एजेंसी को रिपोर्ट तैयार कर जमा करना होगा। एजेंसी नए स्टेशन के लिए आसपास आने वाली बाढ़ का उच्चतर स्तर के आधार पर रिपोर्ट तैयार करेगी। दुमका छोर पर चार प्लेटफार्म, दो वाशिंग व दो स्टेबलिंग लाइन का निर्माण प्रस्तावित है। 

       एजेंसी को पूरी सर्वे रिपोर्ट बनाकर देनी है। इसके बाद इसका परीक्षण किया जाएगा। रिपोर्ट के मूल्यांकन के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। मनीष कुमार गुप्ता, रेल प्रबंधक मालदा मंडल

    ये भी पढ़ें

    Gaya News: गया वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन; पढ़िए टाइमिंग और रूट

    Railway News: लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी होगी दूर