Bhagalpur News: न्यू भागलपुर स्टेशन पर मिलेंगी ये 5 वर्ल्ड क्लास सुविधाएं; यात्रियों के लिए शानदार व्यवस्था
Bhagalpur News न्यू भागलपुर (भागलपुर टर्मिनल) स्टेशन के निर्माण को लेकर काम शुरू हो चुका है। मिट्टी और पानी की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट 90 दिनों के अंदर तैयार किया जाना है। इस स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। यहां यात्रियों के लिए भी जबरदस्त और शानदार व्यवस्था की जाएगी। अत्याधुनिक ऑटोमेटिक कोच वाशिंग फैसिलिटी की सुविधा रहेगी
जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur News: भागलपुर जंक्शन से करीब चार किलोमीटर की दूरी पर न्यू भागलपुर (भागलपुर टर्मिनल) स्टेशन का निर्माण होना है। न्यू भागलपुर स्टेशन का काम शुरू कर दिया गया है। मिट्टी और पानी की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट 90 दिनों के अंदर तैयार किया जाना है। न्यू भागलपुर स्टेशन बनने से आसपास के जिलों के लोगों को भी सुविधा हो जाएगी।
न्यू भागलपुर स्टेशन पर मिलेंगी ये 5 वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
-
न्यू भागलपुर स्टेशन में दो आइलैंड प्लेटफार्म बनाए जाएंगे जिनमें ट्रेन आएंगी तो लेकिन आगे नहीं जा पाएंगी -
न्यू स्टेशन को दो मुख्य लाइन से दोनों छोर से जोड़ा जाएगा, दोनों मुख्य लाइन से छह (06) रिसेप्शन सह डिस्पैच लाइन बनाई जानी है। -
न्यू टर्मिनल स्टेशन पर चार लूप लाइनों का भी प्राविधान किया गया है। -
छह सौ (600) मीटर लंबी दो नई स्टेबलिंग लाइन बनाई जाएगी। जिसमें 24 कोच की ट्रेन को खड़ा किया जा सके। -
अत्याधुनिक ऑटोमेटिक कोच वाशिंग फैसिलिटी की सुविधा रहेगी, जिसमें कोच को बाहर की ओर से मशीनों की मदद से धुला जा सके।
तीन पिट लाइन का होगा निर्माण, कोच के मेंटेनेंस में भी होगी सुविधा
ग्वालियर की तर्ज पर पिट तैयार कराया जाएगा
90 दिनों में एजेंसी को सौंपनी होगी रिपोर्ट
ये भी पढ़ें
Gaya News: गया वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन; पढ़िए टाइमिंग और रूट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।