Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतामढ़ी पुलिस की छापामारी, 85 पेटी प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 10:27 PM (IST)

    सीतामढ़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में प्रतिबंधित कफ सिरप की 85 पेटी बरामद की हैं। मेहसौल थाना क्षेत्र के सीओ ऑफिस गली में छापेमारी कर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपित मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने कफ सिरप को जब्त करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सीतामढ़ी से कफ सिरप की बड़ी खेप बरामद

    संवाद सूत्र, सीतामढ़ी। नगर के मेहसौल थाना क्षेत्र के सीओ ऑफिस गली से स्थानीय पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि उक्त जगह पर भारी मात्रा में कफ सिरप का स्टॉक किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने 85 पेटी कफ सिरप बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासी राहुल कुमार सिंह उर्फ मोनू के मकान से लगभग 85 पेटी कफ सिरप (4200 पीस) बरामद हुआ है। हालांकि, पुलिस के एक्शन के दौरान आरोपित वहां से फरार हो गया। एसडीपीओ सदर राम कृष्णा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 85 पेटी कफ सिरप बरामद की गई है, जिस घर में कफ सिरप का गोदाम बना था उसमें रह रहे सभी लोग फरार हैं। इस धंधे में जो लोग भी शामिल हैं उनकी पहचान कर ली गई है। उनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।

    पुलिस की सूचना मिलते ही फरार

    वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई की भनक जैसे ही प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार करने वाले लोगों को लगी वो घटनास्थल से फरार हो गए

    तेजी से बढ़ रहा नशे का करोबार

    गौरतलब है कि युवाओं में नशे का क्रेज इस कदर चल रहा है कि वो प्रतिबंधित दवाइयों का सेवन करने से भी नहीं हिचकिचाते। नशे के लिए इन प्रतिबंधित कप सिरप का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि नशीली कप सिरप का धंधा भी तेजी से फल-फूल रहा है। लोग पुलिस की नाक के नीचे कप सिरप बेचते हैं।

    सरकार ने उत्पादन और बिक्री पर लगाई रोक

    जून 2023 में केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए कई कफ सिरप के उत्पादन और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी थी, इसके बावजूद आज भी कई ऐसी कंपनियां हैं जो अपने मुनाफे के लिए इन दवाइयों को बिक्री कर रही है।

    सर्दी-खांसी में उपयोग

    कफ सिरप का इस्तेमाल खांसी के इलाज में किया जाता है। खांसी-सर्दी होने पर डॉक्टर आमतौर पर कफ सिरप दवा लेने की सलाह देते हैं। यह एलर्जी के लक्षणों जैसे कि बहती नाक, बंद नाक, छींक, आंखों से पानी आना और कंजेशन या स्टिफनेस से राहत देता है, लेकिन कफ सिरप की आड़ में कई दवाइयां शरीर के लिए काफी नुकसानदेह होती हैं जिससे उनपर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

    ये भी पढ़ें

    भोजपुर में बारूदी सुरंग बिछाने के मामले में वांछित नक्सली गिरफ्तार, साल 2015 से था फरार

    Land Scam Case: कमलेश के विरुद्ध जांच में ईडी ने पकड़ा जमीन घोटाले में अधिकारी-दलाल का बड़ा सिंडिकेट