Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: खाने में छिपकली गिरने से कस्तूरबा बालिका विद्यालय की 40 छात्राएं बीमार, मची अफरातफरी

    सीतामढ़ी के कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बुधवार की रात भोजन में छिपकली गिरने से 40 छात्राएं बीमार हो गईं। आनन-फानन में सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से बीमार आठ छात्राओं को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाकी छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया। बुधवार की रात भोजन में चिकन बना था।

    By Vijay K Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 20 Mar 2025 04:22 PM (IST)
    Hero Image
    अनुमंडलीय अस्पताल, बेलसंड में बीमार छात्राओं को देखते एसडीओ ललित राही। (फोटो जागरण)

    संवाद सहयोगी, बेलसंड(सीतामढ़ी)। राजकीय बुनियादी विद्यालय भटौलिया स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बुधवार की रात भोजन में छिपकली गिरने से 40 छात्राएं बीमार हो गईं। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।

    सभी को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से बीमार आठ छात्राओं को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। शेष 32 छात्राओं को प्राथमिकी उपचार के बाद वापस भेज दिया गया।

    गुरुवार की सुबह नाश्ता के बाद इन बच्चियों को फिर से उल्टी एवं चक्कर की शिकायत होने लगी। उसके बाद सभी छात्राओं को अनुमंडलीय अस्पताल बेलसंड लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

    खाने में मिली छिपकली

    जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात भोजन में चिकन बना था। विभा कुमारी, राधा कुमारी, नेहा कुमारी, आंचल कुमारी, खुशी कुमारी, शिवानी कुमारी, खुशबू कुमारी, रितू कुमारी, काजल कुमारी, रेणु कुमारी, अलका कुमारी आदि छात्राओं ने बताया कि खाना खाने के बाद अंतिम स्थिति में बर्तन में छिपकली पाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद सभी की हालात खराब होने लगी। अस्पताल उपाधीक्षक हेमंत कुमार एवं प्रशांत कुमार, सुजीत राय ने बताया कि भोजन विषाक्त होने कारण स्वास्थ्य खराब हुआ है। इस मामले में उल्टी एवं चक्कर आना स्वाभाविक है।

    बच्चियों को लाया गया अस्पताल

    प्रधानाध्यापक मनोज शाही ने बताया कि रसोईयां द्वारा इसकी सूचना मिलने पर बच्चियों को अस्पताल लाया गया। सूचना मिलने पर एसडीओ ललित राही, बीईओ अर्चना कुमारी आदि ने पहुंचकर इलाजरत बच्चियों का जायजा लिया और शाम तक अस्पताल में ही रखने का निर्देश दिया।

    उधर, एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर की गई आठ छात्राएं भी स्वस्थ होकर गुरुवार को वापस आ गई है। सुभाष कुमार डीपीओ एसएसए, सीतामढ़ी ने बताया कि सभी छात्राएं स्वस्थ्य हैं। एहतियात के तौर पर चिकित्सक की निगरानी में रखा गया है।

    विक्षिप्त महिला ने बच्चे पर किया हमला, बाल-बाल बचा

    वहीं, दूसरी ओर बाजपट्टी में इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा रहे एक बच्चे पर एक विक्षिप्त महिला ने दबिया से हमला कर दिया है। लेकिन बच्चों की मां ने छिपकर अनहोनी होने से बचा लिया।

    मामला बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मुरौल गांव का है। जानकारी के अनुसार, मुरौल गांव निवासी सुबोध राम की पत्नी खुशबू देवी अपने 5 माह के शिशु का इलाज कराने के लिए बाजपट्टी के बनगांव स्थित एक निजी क्लीनिक में पहुंची थी।

    इसी दौरान उसका पीछा करते हुए मुरौल गांव के ही मिंटू राम की पत्नी जहरी देवी पहुंची और पीछे से नवजात पर दबिया से वार कर दिया। हालांकि, इस दौरान बच्चों की मां खुशबू देवी ने छिपकर अपने नवजात बच्चे का जान बचाई।

    इसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते बाजपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई। इसके बाद पता चला कि महिला विक्षिप्त है। पुलिस ने उसे स्वजन के हवाले कर दिया।

    यह भी पढ़ें-

    Purnia News: शादी का भोज खाने के बाद मच गया कोहराम, एक ही गांव के 58 लोग बीमार, अस्पताल में कराए गए भर्ती

    Gaya News: महाबोधि मंदिर में धार्मिक पुस्तक से छेड़छाड़, CCTV कैमरे में कैद हुई बदमाशों की सारी करतूत; 2 गिरफ्तार