Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia News: शादी का भोज खाने के बाद मच गया कोहराम, एक ही गांव के 58 लोग बीमार, अस्पताल में कराए गए भर्ती

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 03:36 PM (IST)

    पूर्णिया के बनमनखी अनुमंडल के बिनोवाग्राम गांव में विवाह समारोह में कोहराम मच गया। जहां भोज खाने से 58 लोग एक साथ बीमार हो गए। सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। आठ गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। एक दो मामले आने के बाद लोगों ने पहले तो नजर अदांज किया लेकिन धीरे - धीरे स्थिति गंभीर होती चली गई।

    Hero Image
    पूर्णिया में भोज खाने से बीमार हुए 58 लोग (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। Purnia News: बनमनखी अनुमंडल के बिनोवाग्राम गांव में विवाह समारोह में भोज खाने से 58 लोग एक साथ बीमार हो गए। सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। आठ गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। एक दो मामले आने के बाद लोगों ने पहले तो नजर अदांज किया लेकिन धीरे - धीरे स्थिति गंभीर होती चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब दर्जनों लोग को उल्टी और दस्त की समस्या हुई तो तुरंत अस्पताल को सूचित किया जहां अनुमंडल अस्पताल से टीम तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को इलाज प्रारंभ किया।

    सिविल सर्जन डा. प्रमोद कनौजिया ने बताया कि सूचना मिलती जिले दो सदस्यीय टीम को रवाना किया गया है। जो सैंपल संग्रह कर जांच करें। अनुमंडल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया सभी का समुचित इलाज किया जाए।

    फूड सैंपल लिया गया

    जिला से दो लोगों की टीम मौके पर पहुंची। बीमार लोगों में आठ लोगों की हालत गंभीर होने से उसको अनुमंडल अस्पताल बनमनखी में भर्ती किया गया। जिला से इपेडेमीयोलोजिस्ट नीरज कुमार निराला और फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पहुंचे और फूड सैंपल का संग्रह किया गया।

    इसके साथ ही अनुमंडल अस्पताल से चिकित्सक के तौर पर डा. अमित कुमार और डा. ममता के साथ एएनएम विनिता सिन्हा और एलटी की टीम मौके पर पहुंच कर इलाज किया।

    कैसे हुई घटना

    विवाह समारोह में भोज का आयोजन गुरुवार को हुआ था। जिसमें गांव के लोगों ने एक साथ भोजन खाया था। एक साथ सभी को जब उल्टी और दस्त की शिकायत हुई तो लोगों ने अस्पताल में चिकित्सक को सूचना दी।

    अनुमंडल अस्पताल बनमनखी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रिस कुमार ने मौके पर टीम को भेज कर इलाज करवाया और गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती किया। गंभीर मरीजों का इलाज चल रहा है। 

    ये भी पढ़ें

    Bihar Crime News: 'पत्नी को मेरे पास भेजना...', चुभ गई यह शर्त; फिर शख्स ने बुलाकर मार डाला

    Bihar Police: बक्सर में चौकी प्रभारी सस्पेंड, दो होमगार्डों की भी गई नौकरी; सामने आई बड़ी वजह