Gaya News: महाबोधि मंदिर में धार्मिक पुस्तक से छेड़छाड़, CCTV कैमरे में कैद हुई बदमाशों की सारी करतूत; 2 गिरफ्तार
Bihar News गया के बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में एक धार्मिक पुस्तक से मंगलवार को छेड़छाड़ की गई। सीसीटीवी फुटेज में कैद युवकों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के चंदौली और भदोई के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले के बाद बवाल मच गया है।
जागरण संवाददाता, गया। गया के बोधगया स्थित विश्वधरोहर महाबोधि मंदिर में एक धार्मिक पुस्तक से मंगलवार को छेड़छाड़ किया गया।
पुस्तक के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। यह घटना से जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए। आनन-फानन में जिला मुख्यालय से आलाधिकारी पहुंचे।
सीसीटीवी में कैद तस्वीरों को बारिकी से जांच की गई। तस्वीरों के जांच के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार युवकों को बोधगया थाना के हवाले कर दिया गया। जहां पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार दोनों युवक उतर प्रदेश के चंदौली व भदोई का रहने वाला है।
पुलिस ने गिरफ्तार युवकों का नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन गिरफ्तार युवकों का तार बोधगया में आंदोलन से जुड़ा है। इसकी भी पुलिस बारिकी जांच कर रही है।
क्या बोले डीएम?
- जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि महाबोधि मंदिर परिसर में धार्मिक पुस्तक को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया। इस मामले में मंदिर की सुरक्षा की जांच करने के लिए गए थे।
- डीएम ने कहा कि पुस्तक के क्षति पहुंचाने मामले में उतर प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां सुरक्षा कारणों से सीसीटीवी बढ़ाया जा रहा है।
बोधगया की सुरक्षा की जांच करने पहुंचे डीएम व एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम, समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-03 के साथ बोधगया मंदिर परिसर पहुंचे।
मंदिर के अंदर और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं,पर्यटकों को और बेहतर सुरक्षा एवं सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए किए गए।
प्रबंध सहित सभी पहलुओं का गहन निरीक्षण किया। सुरक्षा प्रोटोकाल का अक्षरशह पालन हो। तत्पश्चात उन्होंने सुरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। जांचोपरांत सीसीटीवी कैमरा बढ़ाया जाएगा। मंदिर की सुरक्षा में लगे जवान पूरी तरह मुस्तैद है।
11 हजार बिजली तार पर गिरा पेड़, आपूर्ति बाधित
शेरघाटी नगर परिषद के विकास नगर के पास लगभग 9 बजे रात्रि एक विशाल पेड़ ग्यारह हजार के केबल पर गिर गया है। जिसके कारण बिजली तार को काफी नुकसान पहुंचा है।
विभागीय कर्मी मरमत जुड़ गए हैं। बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू होने में कई घंटे लगने की सम्भावना है। रात होने के कारण मरम्मत का कार्य में बाधा आ रही है।
यह भी पढ़ें-
पटना में कनपटी पर पिस्टल लगा 1 करोड़ कैश की लूट, जमीन का बयाना देने आए थे 2 प्रॉपर्टी डीलर
पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे को लेकर आ गई खुशखबरी! छह जिलों के लिए जारी हुआ नया नोटिफिकेशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।