Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में कनपटी पर पिस्टल लगा 1 करोड़ कैश की लूट, जमीन का बयाना देने आए थे 2 प्रॉपर्टी डीलर

    पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में दो प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ रुपये लूटे गए। पीड़ित रुपये गिन रहे थे तभी अपराधी पिस्टल के साथ अंदर घुसे और रुपये लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के जरिए आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। बिचौलिये और जमीन विक्रेता की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

    By Prashant Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 18 Mar 2025 08:44 PM (IST)
    Hero Image
    पटना में कनपटी पर पिस्टल लगा 1 करोड़ कैश की लूट

    जागरण संवाददाता, पटना। कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर 14 में दिनदहाड़े दो प्रॉपर्टी डीलर की कनपटी पर पिस्टल भिड़ा कर अपराधियों ने एक करोड़ नकद लूट लिए।

    वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित अभिषेक कुमार और राजू कुमार ने डकैती के बाद पुलिस को सूचना दी। दोनों रूपसपुर के रहने वाले हैं।

    सिटी एसपी, पूर्वी डॉ. के रामदास ने बताया कि एक निजी कार्यालय में दोनों पीड़ित रुपये गिन रहे थे। वे एक जमीन को लेकर बयाना देने आए थे। तभी डकैतों ने धावा बोल दिया और पिस्टल भिड़ा कर रुपये लूट लिए। तकनीकी जांच से आरोपितों की पहचान की जा रही है।

    बिचौलिये और जमीन विक्रेता की भूमिका भी संदिग्ध

    पुलिस बिचौलिये और जमीन विक्रेता की भूमिका भी संदिग्ध मान रही है। दाेनों के बुलावे पर ही अभिषेक और राजू रुपये लेकर आए थे। बताया जाता है कि जगनपुरा इलाके के दो कट्ठा भूखंड का सौदा हुआ था। करीब एक महीने से सौदेबाजी चल रही थी। इसके बाद डेढ़ करोड़ रुपये कट्ठा पर दोनों पक्ष राजी हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक करोड़ रुपये बयाना लेकर बिचौलिये ने अशोक नगर रोड नंबर 14 में रतन कॉम्प्लेक्स स्थित एक निजी कार्यालय में बुलाया था। दिन के करीब साढ़े 12 बजे जब राजू और अभिषेक कार्यालय में पहुंचे तो वहां पहले से एक-दो लोग मौजूद थे।

    उनकी मौजूदगी में दोनों पीड़ित रुपये गिनने लगे। गिनती खत्म होती ही पांच-छह बदमाश हथियार के साथ अंदर घुस गए और पिस्टल भिड़ा कर रुपयों से भरा बैग छीन लिए। इसके बाद पहले से रहे दोनों लोग और बाद में आए बदमाश फरार हो गए।

    इसी मकान में चल रहे निजी कार्यालय में हुई थी लूट। जागरण

    खंगाले जा रहे सीसी कैमरों के फुटेज

    सूत्रों की मानें तो अपराधी बाइक से आए थे। उन्होंने बाइक दूसरी गली में खड़ी की थी। फिर, एक-एक कर रतन कांप्लेक्स में घुसे थे।

    दोनों पीड़ितों को पुलिस साथ लेकर आईसीसीसी (एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र) में लेकर गई। वहां से अपराधियों के भागने की दिशा में लगे कैमरों को खंगाला गया।

    आखिरी बार वे जगनपुरा मोड़ स्थित एक कैमरे में कैद हुए हैं। उनकी बाइक के नंबर से मालिक की पहचान की जा रही है। संभव है कि बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हो।

    बिचौलिये और जमीन विक्रेता के मोबाइल नंबरों के कॉल रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। सीसी कैमरे के फुटेज से समय का मिलान कर डंप डाटा निकाला जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में जमीन कारोबारी की हत्या, कुएं में बंधा मिला शव; इलाके में फैली सनसनी

    ये भी पढ़ें- Bihar News: शराब न पहुंचाना युवक को पड़ा भारी, निर्वस्त्र कर पीटा; रस्सियों से बांधकर चंवर में छोड़ा