Nalanda News: नालंदा में जमीन कारोबारी की हत्या, कुएं में बंधा मिला शव; इलाके में फैली सनसनी
नालंदा में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई और उसका शव एक कुएं में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान 32 वर्षीय नीरज उर्फ झुन्नु के रूप में हुई है। घटना से इलाके में तनाव है और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया है। हत्या के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी या जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, राजगीर। नालंदा में इन दिनों हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। परवलपुर, एकंगरसराय के बाद राजगीर में एक जमीन कारोबारी की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मर्डर के बाद जमीन कारोबारी के शव को कुएं में फेंक दिया गया। मृतक जमीन कारोबारी की पहचान 32 वर्षीय नीरज उर्फ झुन्नु के रूप में हुई है।
मृतक के परिजनों की मानें तो सोमवार रात खाना खाने के बाद नीरज टहलने के लिए निकले थे। रात 9 बजे के बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। परिजन जब तलाश करते हुए मोहल्ले के बाहर पहुंचे तो एक कुएं के पास नीरज की चप्पल और अन्य सामान पड़ा मिला।
परिजनों ने जब कुएं में झांका गया, तो शरीर का कुछ हिस्सा और पैरों में बंधी ईंटें नजर आईं। प्रथम दृष्टया गोली मारने के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। कुएं के पास खून के धब्बे और कारतूस बरामद किया गया है। शव को निकालने के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची।
शादी से पहले मिली मौत, इलाके में आक्रोश
नीरज जमीन के कारोबार से जुड़े थे और महिंद्रा एजेंसी भी चला रहे थे। इस महीने 24 मार्च को उनकी सगाई (तिलक फलदान) होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उनकी हत्या कर दी गई।
घटना से इलाके में तनाव है। गुस्साए ग्रामीणों ने राजगीर-गिरियक मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
जांच में जुटी पुलिस
राजगीर थाना अध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि शव को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है। हत्या की वजह और आरोपियों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच और छानबीन की जा रही है।
हत्या के पीछे व्यक्तिगत दुश्मनी या जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें- Bihar News: शराब न पहुंचाना युवक को पड़ा भारी, निर्वस्त्र कर पीटा; रस्सियों से बांधकर चंवर में छोड़ा
ये भी पढ़ें- किशनगंज में तस्कर का पीछा कर रहे SSB के जवानों पर हमला, बंधक बनाकर की गई मारपीट, 5 घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।