किशनगंज में तस्कर का पीछा कर रहे SSB के जवानों पर हमला, बंधक बनाकर की गई मारपीट, 5 घायल
एसएसबी 19वीं बटालियन के विशेष विंग के जवान जाली नोट तस्करी की सूचना पर एक व्यक्ति का पीछा कर रहे थे। बेलवा में एसएसबी के जवानों ने उस व्यक्ति को दबोच कर उसे कार में बैठाने लगे। व्यक्ति के द्वारा शोर मचाने पर लोगों ने अपहरण की आशंका जताते हुए एसएसबी की टीम पर ही हमला कर दिया। इस दौरान कार से आए टीम के पांच जवान घायल हो गए।

संवाद सहयोगी, किशनगंज। जाली नोट तस्कर का पीछा करने के दौरान बेलवा में एसएसबी जवानों की स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है।
हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक एसएसबी की ओर से पिटाई मामले में कोई आवेदन थाना में नहीं दिया गया है।
हालांकि, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए घायल एसएसबी जवानों से पूछताछ कर अपनी जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, एसएसबी के वरीय अधिकारी से भी पुलिस के अधिकारी संपर्क में हैं।
जाली नोट तस्करी की मिली थी सूचना
दरअसल, एसएसबी 19वीं बटालियन के विशेष विंग के जवानों को ठाकुरगंज की ओर से किशनगंज की ओर जा रहे बाइक सवार एक व्यक्ति द्वारा जाली नोट तस्करी की सूचना मिली थी।
इसके बाद रेकी कर बाइक सवार उस व्यक्ति का पीछा करते हुए कार से सभी एसएसबी जवान बेलवा पहुंचे और उसे दबोचा। इस दौरान एसएसबी जवान उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल की चाबी और मोबाइल लेकर उसे कार में बैठाने लगे।
एसएसबी की टीम पर हमला
उस व्यक्ति ने उनका विरोध जताया और कहा कहां ले जा रहे हैं कहकर गाड़ी में खींचकर बाठाए जाने पर बचाओ-बचाओ शोर मचाने लगा। लोगों ने अपहरण की आशंका जताते हुए एसएसबी की टीम पर ही हमला बोल दिया।
इस दौरान कार से आए टीम के पांच जवान घायल हो गए और कार को भी क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि उन्हें बंधक भी बनाया गया था। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना और अर्राबाड़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल एसएसबी जवानों को रेस्क्यू कर किशनगंज ले आई।
जबरन कार में बैठा रहे थे लोग
वहीं, घटना के बाद एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है जो एसएसबी के जवान द्वारा अपने साथ हुए घटना का जिक्र कर रहा है।
पोठिया के केसरझारा निवासी रजीबुल इस्लाम नाम के व्यक्ति ने वीडियो में बताया कि वह अपने घर से किशनगंज की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक कार एवं एक मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया जाने लगा।
रजीबुल इस्लाम नामक व्यक्ति का वायरल हो रहा वीडियो। (वायरल वीडियो)
वे तेज रफ्तार में डर से भागते हुए बलवा पहुंचा, वहां कार से उसे आगे से घेर लिया गया और उसका मोबाइल और मोटरसाइकिल का चाबी छीनकर उसे कार में जबरन बैठाया जाने लगा।
कौन हैं वे लोग और क्यों बैठा रहे हैं, पूछने पर पुलिस वाला होने की बात बताकर जबरन खींचने लगे। बचाओ-बचाओ की हल्ला करने पर लोग इकट्ठा हो गए और उन लोगों पर भीड़ ने हमला बोला। यह वीडियो कहां तक सच है, यह जांच के बाद ही सामने आएगा।
सागर कुमार, एसपी किशनगंज।
घटना में घायल हुए जवानों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मामले में आवेदन का इंतजार किया जा रहा है। तत्काल कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। वहीं, एसएसबी द्वारा बताए गए तस्कर की भी पहचान की जा रही है। - सागर कुमार, एसपी किशनगंज
मुजफ्फरपुर में शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, हवाई फायरिंग
वहीं, दूसरी ओर मुजफ्फरपुर जिले के यजुआर थाना क्षेत्र के यजुआर मध्य में होली के मौके पर शराब धंधेबाजों के घर छापेमारी को पहुंची पुलिस टीम पर धंधेबाजाें ने हमला कर दिया।
खाली हाथ लौटे यजुआर थानाध्यक्ष ने दर्जनों लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया है। यजुआर में शराब धंधेबाज पूर्व में भी धंधे से जुड़े रहे हैं और पुलिस की आंखों में धूल झोंक अवैध कारोबार से जुड़े रहे हैं।
बताया गया कि यजुआर थाना की पुलिस को होली के मौके पर शराब की खेप पहुंचने की सूचना मिली तो शुक्रवार को पुलिस ने मुख्य धंधेबाज मनीष कुमार के घर पर छापेमारी को पहुंच गई, लेकिन इसकी भनक आरोपित को लग गई।
पुलिस ने की हवाई फायरिंग
पुलिस के पहुंचते ही धंधेबाज टीम पर ईंट और पत्थर फेंकने लगे। धंधेबाज के बचाव में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और विरोध करने लगे। बचाव में पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की। विपरित परिस्थितियों को देख पुलिस टीम वापस लौट आई।
हमले में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी लगी हैं। पुलिस ने इस घटना में शामिल 35 आरोपितों को नामजद एवं 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी की है।
थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी करने पुलिस पहुंची थी, लेकिन धंधेबाज गलत ढंग से मजमा लगा कर विरोध करने लगा। घटना में शामिल नामजद और अज्ञात समेत 85 लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी की गई है। शीघ्र उनकी गिरफ्तारी होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।