Bihar News: शराब न पहुंचाना युवक को पड़ा भारी, निर्वस्त्र कर पीटा; रस्सियों से बांधकर चंवर में छोड़ा
मोतिहारी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक युवक को शराब न पहुंचाना महंगा पड़ गया। पीड़ित युवक ने बताया कि 100 लीटर देसी शराब हरसिद्धि थानाक्षेत्र के जागापकड़ पहुंचाने की बात कुछ लोगों ने की। इससे जब मैंने इंकार कर दिया तो नग्न कर मेरी जमकर पिटाई कर दी गई और मुझे रस्सियों से बांधकर चंवर में फेंक दिया गया।

संवाद सहयोगी, संग्रामपुर। थानाक्षेत्र के कोईरगांवा विंदटोली गांव के एक युवक को शराब पहुंचाने से इंकार करना मंहगा पड़ गया। सात लोगों ने युवक की नग्न कर उसकी जमकर पिटाई कर दी और रस्सियों से बांधकर चंवर में छोड़ दिया।
घटना गुरुवार की है। युवक को घर से उठाकर चंवर में लाकर नग्न कर पिटाई की गई। फिर रस्सी से बांधकर चंवर में रख दिया गया। इस सिलसिले में पीड़ित युवक संदीप कुमार ने सोमवार को स्थानीय थाना में आवेदन दिया है।
सात लोगों को किया नामजद
युवक ने गांव के ही सात लोगों को नामजद किया है। पुलिस को दिए गए आवेदन में उसने बताया कि 13 मार्च की शाम करीब छह बजे अपने दरवाजे पर बैठा था।
तभी गांव के ही उपेंद्र मुखिया, जितेंद्र मुखिया, मुकेश मुखिया, नीरज मुखिया, छठू मुखिया, सोनेलाल मुखिया और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसुआहा गांव निवासी बृजेश मुखिया आए।
शराब न पहुंचाने पर की पिटाई
वह उसे जबरदस्ती उठा कर रोहुआ चंवर में ले गए। जब पूछा तो बताया कि 100 लीटर देसी शराब हरसिद्धि थानाक्षेत्र के जागापकड़ पहुंचाना है। इससे जब मैंने इंकार कर दिया तो नग्न कर मेरी जमकर पिटाई कर दी गई।
जख्मी स्थिति में रात्रि में चंवर में रस्सी से बांधकर सभी लोग भाग निकले। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे। मारपीट के घंटों बाद इलाज के लिए अस्पताल ले गए। स्वस्थ होने के बाद थाने में आवेदन दिया है।
थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र दोषी की गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइक में मारी ठोकर, विरोध करने पर पत्नी, पुत्र और पुत्री को बांधकर पीटा
वहीं, दूसरी ओर कोटवा थाना क्षेत्र के दीपउ मोड़ के समीप बाइक से किराना दुकान पर जा रहे कोटवा के कर्मयोगी विंदेश्वरी राम के पुत्र मुन्ना कुमार को बोलेरो से ठोकर मार दी।
विरोध करने पर बोलेरो चालक ने उल्टे बाइक सहित सड़क पर गिरे मुन्ना को गाली देने लगा और फोन कर कुछ लोगों को बुलाया। देखते-देखते एक महिला समेत 8 लोग आ गए।
ये लोग बाइक सवार को घेरकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लोहे के रॉड से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया।
शोर सुनकर बचाने आई कर्मयोगी की पत्नी आशा देवी, पुत्री मनीषा कुमारी और कर्मयोगी के दूसरे बेटे अनिल कुमार को भी दबंगों ने रस्सी से बांधकर पिटाई की।
घटना में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद वे सभी जाते-जाते कर्मयोगी की बाइक, रुपये, जेवर आदि भी लेकर चले गए।
घायलों को पीएचसी कोटवा में भर्ती कराया गया ,जहां से बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया।
पीड़ित की घायल मां ने दिया आवेदन
मामले में कर्मयोगी विन्देश्वरी राम की पत्नी घायल आशा देवी ने कोटवा थाना में आवेदन देकर बोलेरो चालक जियुत यादव, रुखन यादव, अनिल यादव, रंजन यादव, राजेश यादव, गोलू यादव, मनु यादव और राजेश यादव की मां को आरोपित करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दबंगों ने धमकी दी कि अगर केस किया तो जान से मार देंगे। थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया की आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
Bihar: 'अपराधी कट्टा दिखाएंगे तो पुलिस भी गोली से देगी जवाब', ADG कुंदन कृष्णन का क्लियर मैसेज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।