Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi News: सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर में 3 लोगों की मौत

    मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच-22 पर दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां ट्रक और स्कॉर्पियो में सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज SKMCH मुजफ्फरपुर में चल रहा है। घटना देर रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    By Mukesh Kumar Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 04 May 2025 09:18 AM (IST)
    Hero Image
    मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच-22 पर ट्रक और स्कॉर्पियो की सीधी टक्कर

    जागरण संवाददाता, रुन्नीसैदपुर (सीतामढ़ी)। मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच-22 पर महिंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगही मठ के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में चार साल की बच्ची समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हैं। घटना शनिवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की बताई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन लोगों की मौत

    थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी स्कॉर्पियो सवार दो अन्य शख्स का इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी क्लिनिक में जारी है।

    आधिकारिक सूचना के अनुसार मृतकों में जिले के बोखड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिनगर वार्ड संख्या -02 निवासी उमेश मंडल के पुत्र 22 वर्षीय स्कॉर्पियो चालक राजू कुमार, उमेश मंडल की पत्नी 48 वर्षीया पार्वती देवी तथा चालक राजू की चार वर्षीय भतीजी प्रियता कुमारी शामिल हैं।

    घायलों की हालत गंभीर

    घायलों में उड़ीसा के जेहसर जिला अंतर्गत प्रतापगढ़ निवासी हरे कृष्ण साव के पुत्र पप्पू कुमार साव तथा पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के जाहिद गांव निवासी पंकज साह के पुत्र विष्णु राजा शामिल हैं । मुजफ्फरपुर के एक निजी क्लीनिक में इलाजरत इन दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो बीआर1एचवाई/3150 पटना की ओर जा रही थी, जबकि विपरीत दिशा से ट्रक यूपी 65 एफटी/4567 सीतामढ़ी की ओर जा रहा था। इस दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर चालक मौके से भाग निकला। मृतकों का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में कराया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें

    राघोपुर में गंगा नदी में बड़ा हादसा, नहाने के दौरान डूबने से भाई की मौत, बहन की तलाश जारी

    Bihar: नमाज पढ़कर निकल रहे जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मस्जिद से निकलते ही ले ली जान