Bihar: नमाज पढ़कर निकल रहे जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, मस्जिद से निकलते ही ले ली जान
नगर थाना क्षेत्र के मुक्ति मोहल्ला निवासी स्व. कल्लू अंसारी के पुत्र मोहम्मद साबिर आलम की शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर आ रहे थे कि अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोग साबिर को अस्पताल ले गए पर वह नहीं बचे।
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। नगर थाना क्षेत्र के महज 50 मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए।
स्थानीय लोग ले गए अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां से डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल को पीएमसीएच रेफर कर दिया। परिवार वालों ने इसे बेहतर इलाज के लिए जौहरी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की मौत हो गई। युवक की हत्या से गुस्साए लोगों ने घंटों सड़क जाम कर हंगामा किया।
दलबल के साथ पहुंचे पुलिसकर्मी
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मुक्ति मोहल्ला निवासी स्व. कल्लू अंसारी के पुत्र मोहम्मद साबिर आलम (उम्र 50) के रूप में हुई है। साबिर जमीन का कारोबार करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थाना अध्यक्ष संजय कुमार, एसआई सीबी शुक्ला दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल के बाद बदमाश के भागने की दिशा में छापेमारी करने में जुटी है।
थाना चौक स्थित मस्जिद के बाहर वारदात
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद साबिर आलम थाना चौक स्थित मस्जिद से नमाज पढ़कर निकल रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली मारने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी पर जुटे स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल लाया गया था।
टायर जलाकर रोड की जाम
मौत की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने त्रिमूर्ति चौक के निकट टायर जलाकर रोड को जाम कर दिया। सूचना पर मुख्यालय डीएसपी अबू जफर इमाम, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। आक्रोशित लोगों को समझा कर वहां से हटा दिया गया है।
डीएम-एसपी के खिलाफ नारेबाजी
त्रिमूर्ति चौक से लेकर गांधी चौक तक आक्रोशितों ने बहुत देर तक बवाल काटा। गांधी चौक के पास आक्रोशितों ने शव को एंबुलेंस में रखकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों ने एक ई रिक्शा को पलट दिया और डीएम- एसपी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। सड़क पर लोगों ने टायर जला कर बवाल काटा। इस दौरान सदर थाना, गंगाब्रिज थाना और औद्योगिक थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एहतियातन पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर तैनात कर दिया गया। घंटों हंगामे के बाद कार्रवाई के प्रशासनिक आश्वासन पर सड़क जाम खत्म हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।