Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: सीतामढ़ी में लखनदेई नदी का तटबंध टूटा, दर्जनों घरों में घुसा बाढ़ का पानी; मची अफरा-तफरी

    Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:40 PM (IST)

    सीतामढ़ी में लखनदेई नदी का तटबंध टूट गया है। नेपाल में हुई बारिश का यह असर है। बताया जा रहा है कि इससे पहले इसी जगह जुलाई की शुरुआत में बारिश की वजह से तटबंध टूटा था। पानी घुसने के बाद गांव के लोगों ने तटबंध को खुद बांधा। घरों में पानी घुसने के बाद प्रशासन भी एक्टिव हो गया है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, बथनाहा (सीतामढ़ी)। नेपाल में हुई बारिश से सीतामढ़ी जिले के बथनाहा में लखनदेई नदी में बाढ़ आ गई है। इससे बथनाहा प्रखंड क्षेत्र के बदुरी, मनारिया गांव के दर्जनों घरों में पानी प्रवेश कर गया है। मोहचटी गांव के चिमनी के समीप तटबंध टूट गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, इसी जगह जुलाई के शुरुआत बारिश से इसी जगह तटबंध टूटा था। पानी उतरने के बाद गांव के लोगों ने तटबंध को बांध दिया था।

    सीओ अमरजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए हर संभव कदम उठाया जाएगा। दूसरी ओर, सोनबरसा में अधवारा समूह की झीम नदी में एक बार फिर उफान आ गया। इससे चचरी पुल ध्वस्त हो गया। इससे एक दर्जन गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

    बागमती नदी का जलस्तर लाल निशान के पार, इलाके में बाढ़ का खतरा मंडराया

    नेपाल में लगातार जारी बारिश के बाद बागमती नदी में भी उफान आ गया है। वहीं शिवहर समेत उत्तर बिहार पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से लगातार जारी बारिश के बाद तमाम नदियां उफान पर है। इसके चलते शिवहर समेत उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

    बुधवार की सुबह से लगातार बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी है। वहीं जलस्तर लाल निशान को पार कर गया है। इसके चलते तटबंधों पर दबाव बढ़ने लगा है। कई इलाकों में कटाव की स्थिति फिर से उत्पन्न् होने लगी है।

    इधर,जलस्तर में वृद्धि के चलते बागमती नदी का पानी तटबंध के भीतर के इलाकों में तेजी से फैल रहा है। इसके चलते सैकड़ों एकड़ में लगी लौकी, मिर्चा, खीरा व परवल आदि सब्जी की फसलें बाढ़ के पानी में डूब गई है। 

    यह भी पढ़ें-

    मानसूनी बारिश से उफान पर बिहार की नदियां, पटना में खतरे के निशान के करीब बह रही गंगा

    नदियों के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, किशनगंज में बढ़ेगा महानंदा का लेवल; प‍ढ़‍िए ताजा अपडेट