Bihar News: शेखपुरा उत्पाद विभाग में एक्शन, दारोगा सहित दो कनीय पदाधिकारी निलंबित; सामने आया बड़ा झोल
शेखपुरा उत्पाद विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है। दारोगा सहित 2 कनीय पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। गड़बड़ी की शिकायत के बाद मुख्यालय से यह कार्रवाई हुई है। जांच में कई अनियमितताएं मिलीं हैं। पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद कई और बातें उजागर होने का अनुमान है। इस मामले में कुछ और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

निलंबन के बाद शहर में तेज हुई कार्रवाई
अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में चार गिरफ्तार
सिसवन (सिवान) थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम अलग-अलग जगहों पर शराब पीकर हंगामा कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा कार्रवाई के बाद सभी को शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया।
चैनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम चैनपुर बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार शराबियों में भरवलिया निवासी राजेश कुमार राय, किशुनबारी निवासी मंजय यादव तथा नयागांव निवासी बैजनाथ महतो शामिल हैं।
थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी शराबियों की मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया है।
वहीं, सिसवन थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम ग्यासपुर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया गिरफ्तारी व्यक्ति ग्यासपुर निवासी राजू यादव का मेडिकल जांच कराने के बाद शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया है।
शराब के नशे में धुत युवक गिरफ्तार, जांच के बाद भेजा गया जेल
उधर, पटना जिले के मसौढ़ी थाना के मेनरोड में गुरूवार की देर शाम शराब के नशे में धुत एक युवक को सड़क पर हंगामा करने व फुटपाथी दुकानदार से मारपीट करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
बाद में उसकी ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करने के बाद उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया। जेल भेजा गया आरोपित मंटू कुमार थाना के गोविंदचक निवासी स्वर्गीय नन्द किशोर सिंह का पुत्र बताया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।