Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शेखपुरा उत्पाद विभाग में एक्शन, दारोगा सहित दो कनीय पदाधिकारी निलंबित; सामने आया बड़ा झोल

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 05:34 PM (IST)

    शेखपुरा उत्पाद विभाग में बड़ी कार्रवाई हुई है। दारोगा सहित 2 कनीय पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। गड़बड़ी की शिकायत के बाद मुख्यालय से यह कार्रवाई हुई है। जांच में कई अनियमितताएं मिलीं हैं। पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद कई और बातें उजागर होने का अनुमान है। इस मामले में कुछ और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा जिले के उत्पाद विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए दारोगा सहित 2 कनीय पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

    उत्पाद अधीक्षक प्रभारी प्रकाश कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया राज्य मुख्यालय से उत्पाद आयुक्त ने यह कार्रवाई की है।

    इस कार्रवाई में शेखपुरा उत्पाद में तैनात अवर निरीक्षक (दारोगा) श्रीनिवास पटेल तथा सहायक अवर निरीक्षक (जमादार) सिकंदर कुमार को निलंबित कर दिया गया। दोनों शेखपुरा में पिछले दो वर्षों से तैनात थे।

    इन दोनों के क्रियाकलाप की शिकायत राज्य मुख्यालय को मिली थी। शिकायतों की जांच में  पांच  दिन पूर्व स्वयं उत्पाद आयुक्त शेखपुरा आए थे। स्थानीय स्तर पर जिला पदाधिकारी ने भी जांच का आदेश दिया था।

    निलंबन के बाद शहर में तेज हुई कार्रवाई

    निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय ग्रुप सेंटर सहरसा निर्धारित किया गया है। इन दोनों के खिलाफ अभी जांच पूरी नहीं हुई है,पूरी जांच रिपोर्ट के बाद दोनों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू हो सकती है। इसमें प्रपत्र-क गठित हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर निलंबन के बाद उत्पाद के दोनों कनीय पदाधिकारियों के करनामे की कहानी शेखपुरा के चौक-चौराहों पर सुनी-सुनाई जा रही है। पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद कई और बातें उजागर होने का अनुमान है।  

    अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में चार गिरफ्तार

    सिसवन (सिवान) थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम अलग-अलग जगहों पर शराब पीकर हंगामा कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया तथा कार्रवाई के बाद सभी को शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया।

    चैनपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की शाम चैनपुर बाजार में शराब पीकर हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार शराबियों में भरवलिया निवासी राजेश कुमार राय, किशुनबारी निवासी मंजय यादव तथा नयागांव निवासी बैजनाथ महतो शामिल हैं।

    थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी शराबियों की मेडिकल जांच कराने के बाद शराब पीने की पुष्टि होने पर शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया है।

    वहीं, सिसवन थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम ग्यासपुर गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

    थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया गिरफ्तारी व्यक्ति ग्यासपुर निवासी राजू यादव का मेडिकल जांच कराने के बाद शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया गया है।

    शराब के नशे में धुत युवक गिरफ्तार, जांच के बाद भेजा गया जेल

    उधर, पटना जिले के मसौढ़ी थाना के मेनरोड में गुरूवार की देर शाम शराब के नशे में धुत एक युवक को सड़क पर हंगामा करने व फुटपाथी दुकानदार से मारपीट करने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।

    बाद में उसकी ब्रेथ एनेलाइजर से जांच करने के बाद उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया। जेल भेजा गया आरोपित मंटू कुमार थाना के गोविंदचक निवासी स्वर्गीय नन्द किशोर सिंह का पुत्र बताया जाता है।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में उत्पाद विभाग ने दो सिपाहियों को अचानक किया सस्पेंड, सामने आई बड़ी वजह

    New Year पर शराब की खेप रोकने के लिए सरकार ने बनाया नया प्लान, UP के तीन जिलों के DM-SP से साधा गया संपर्क