Bihar News: बिहार में उत्पाद विभाग ने दो सिपाहियों को अचानक किया सस्पेंड, सामने आई बड़ी वजह
बिहार में अनुशासनहीनता के मामले में दो मद्य निषेध सिपाहियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। कुंदन कुमार और सूरज कुमार नाम के जिन सिपाहियों पर कार्रवाई की गई है उन पर अनुशासनहीनता गाली-गलौज के साथ ही ग्रुप सेंटर का माहौल खराब करने के आरोप हैं। इस मामले को लेकर विभाग में हड़कंप मचा गया है।

राज्य ब्यूरो, पटना। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने अनुशासनहीनता मामले में दो मद्य निषेध सिपाहियों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें निलंबित कर दिया है।
कुंदन कुमार और सूरज कुमार नाम के जिन सिपाहियों पर कार्रवाई की गई है वे ग्रुप सेंटर, पालीगंज में तैनात थे। इन पर अनुशासनहीनता, गाली-गलौज के साथ ही ग्रुप सेंटर का माहौल खराब करने के आरोप हैं।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आयुक्त उत्पाद-सह-निबंधन महानिरीक्षक को यह जानकारी मिली थी कि कुंदन कुमार और सूरज कुमार ने एक चालक की पिटाई करते हुए उसके साथ गाली-गलौज की।
ये पीटी परेड करने में भी आनाकानी करते हैं साथ ही दूसरे कर्मियों को भी पीटी करने से रोकते हैं। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रभारी पदाधिकारी ग्रुप सेंटर ने इसकी जांच की। जांच में पता चला कुंदन कुमार ने सफाई कर्मी खुशबू कुमारी के साथ अभद्र व्यवहार भी किया था।
महिला और किशोरों का हो रहा शराब तस्करी में इस्तेमाल
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद शराब तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग ने अपनी कार्रवाई भी शराब बंदी लागू होने के बाद शुरू की।
इसके बाद भी सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्करी पर काबू पाना पुलिस और उत्पाद विभाग के लिए चुनौती पूर्ण रहा है। जैसे-जैसे पुलिस और उत्पाद विभाग की कार्रवाई शराब तस्करों की विरुद्ध होती गई।
शराब तस्करों ने भी तस्करी के नए-नए तरीके खोजने शुरू कर दिए। अब तो शराब तस्करों ने महिला व किशोरों तक को हैंडलर के रूप में इस्तेमाल करना प्रारंभ कर दिया है।
सीमावर्ती इलाके में स्थिति यह कि किस वाहन से और किस रूप में शराब की बरामदगी हो जाय, यह कहना मुश्किल है।
ईंट लदे ट्राली, मिट्टी लदे ट्राली, फल लदे वाहन, जूस बेचने वाले ठेले, शादी ब्याह के नाम पर जाने वाले वाहन, मरीज लिए एंबुलेंस आदि से शराब की बरामदगी अब आम हो चली है।
पिछले दिनों कई महिलाओं की हुई गिरफ्तारी
- पुलिस और उत्पाद विभाग की सख्ती को देखते हुए शराब तस्कर रोज नए हथकंडे पुलिस को चकमा देने के लिए अपना रहे हैं। अब महिलाओं और किशोरों को शराब तस्कर इस्तेमाल कर रहे हैं।
- महिलाओं से सख्ती से जांच पड़ताल में जहां पुलिस कानूनी अड़चनों से बचना चाहती है। वहीं किशोर या स्कूल जाने वाले बच्चों पर पुलिस कम ध्यान दे पाती है।
- जिसका फायदा उठाकर शराब तस्कर अपने मंसूबे कामयाब करने में जुटे हैं। पिछले कुछ दिनों में पुलिस और उत्पाद विभाग में बड़ी संख्या में महिलाओं को शराब की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।