Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना में कहां-कहां बनेंगे नए फाइव स्टार होटल? आ गया बड़ा अपडेट, जमीन भी मिल गई

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 06:18 PM (IST)

    पटना में तीन नए फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) बनने जा रहे हैं। इन होटलों के निर्माण के लिए प्री-बिड मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें देश की प्रतिष्ठित होटल निर्माण कंपनियों ने भाग लिया। सरकार निवेशकों को होटल निर्माण और संचालन में हर संभव मदद करेगी। होटल पाटलिपुत्र अशोक बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस परिसर में ये होटल बनेंगे।

    Hero Image
    पटना में होगा तीन नए फाइव स्टार होटलों का निर्माण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। पटना में तीन पांच सितारा होटलों के निर्माण के लिए प्रक्रियागत पहल हो गई है। मंगलवार को होटल निर्माण के लिए प्री-बिड बैठक आयोजित की गई।

    पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के कार्यालय के साथ ही सिख हेरिटेज भवन, पटना में आयोजित बैठक में देश के प्रतिष्ठित होटल निर्माण सहित अन्य निर्माण निवेश कंपनियों ने व्यक्तिगत और ऑनलाइन भाग लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेशकों की मदद करेगी सरकार

    सचिव लोकेश कुमार ने बैठक में कहा कि प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राजधानी के तीन सबसे महत्वपूर्ण स्थलों पर फाइव स्टार होटल का निर्माण होना है। उन्होंने निवेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार होटल निर्माण के साथ ही उसके आगे के संचालन में भी सभी आवश्यक मदद करेगी।

    उन्होंने निवेशकों के निविदा से जुड़े सवालों को ध्यान से सुना और अगले दो दिनों का वक्त भी निवेशकों को दिया, ताकि वे अपने सवालों को ऑनलाइन भी विभाग को उपलब्ध कराएं। इसके उपरांत उनके सभी सवालों को हल करते हुए निविदा की आगे की प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जाएगा।

    बैठक में प्रबंध निदेशक, बीएसटीडीसी नंदकिशोर ने सभी निवेशकों का स्वागत किया और एक प्रजेंटेशन के माध्यम से उनको होटल निर्माण के संबंध में पूरी जानकारी दी।

    कहां होगा फाइव स्टार होटलों का निर्माण?

    उन्हें बताया गया कि लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर तीन पांच-स्टार होटलों के निर्माण की स्वीकृति कैबिनेट ने पूर्व में ही दे दी है। राज्य पर्यटन विकास निगम ने पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड एवं सुल्तान पैलेस परिसर की भूमि पर के लिए डेवलपर्स के चयन के लिए ई-निविदा प्रकाशित की है।

    इतनी जमीन पर बनेंगे होटल

    उन्होंने कहा कि होटल पाटलिपुत्र अशोक, बीरचंद पटेल पथ, पटना स्थित 1.50 एकड़ भूमि, सुल्तान पैलेस परिसर, बीरचंद पटेल पथ, पटना की 4.89 एकड़ भूमि और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर, पटना की लगभग 3.24 एकड़ भूमि पर ये होटल बनेंगे।

    निविदा प्रक्रिया से चयनित डेवलपर्स को 90 वर्षों के लिए लीज अधिकार दिए जाएंगे। शुरूआती 60 वर्षों के अतिरिक्त 30 और वर्षों के लिए स्वचालित रूप से इसका नवीनीकृत किया जा सकेगा। इस बैठक में महाप्रबंधक, मुख्य अभियंता बीएसटीडीसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

    ये भी पढ़ें- Auranganbad Patna Four Lane: औरंगाबाद से पटना का सफर होगा आसान, चकाचक होगा NH-139; खर्च होंगे 61 करोड़

    ये भी पढ़ें- काम की खबर: वरिष्ठ नागरिकों की गाड़ियों पर लगेंगे खास तरह के स्टीकर, परिवहन विभाग ने दी परमिशन

    comedy show banner