Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काम की खबर: वरिष्ठ नागरिकों की गाड़ियों पर लगेंगे खास तरह के स्टीकर, परिवहन विभाग ने दी परमिशन

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 03:25 PM (IST)

    बिहार में अब स्टीकर से वरिष्ठ नागरिकों के वाहनों की पहचान की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के वाहनों के पीछे एक विशेष स्टीकर लगाया जाएगा जिस पर धैर्य रखें वाहन चालक वरिष्ठ नागरिक हैं लिखा होगा। बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह ने परिवहन सचिव से मिलकर वरिष्ठ नागरिक का एक विशेष स्टीकर अपने वाहनों के पीछे लगाने का अनुरोध किया था।

    Hero Image
    वरिष्ठ नागरिकों की गाड़ियों पर लगेंगे खास तरह के स्टीकर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य की सड़कों पर चलने वाले वाहनों को अगर बुजुर्ग चला रहे हैं, तो उनकी पहचान स्टीकर से होगी। वरिष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीजन) को सड़क पर वाहन चलाते समय अधिक सुरक्षा और सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने यह नई पहल शुरू करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत अब वरिष्ठ नागरिकों के वाहनों के पीछे एक विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे, जिस पर "धैर्य रखें, वाहन चालक वरिष्ठ नागरिक हैं" लिखा होगा।  दरअसल, हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह ने परिवहन सचिव से मिलकर वरिष्ठ नागरिक का एक विशेष स्टीकर अपने वाहनों के पीछे लगाने का अनुरोध किया था।

    उनके अनुरोध पर परिवहन सचिव ने जनहित में वाहनों के पीछे वरिष्ठ नागरिक का स्टीकर लगाने की स्वीकृति दी है। 

    परिवहन सचिव ने क्या कहा?

    परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को वाहन चलाते समय अन्य वाहन चालकों द्वारा बेवजह हार्न, ओवरटेकिंग इत्यादि परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिक असहज महसूस करते हैं।  स्टीकर लगे होने से अन्य वाहन चालकों को उनकी उपस्थिति की जानकारी आसानी से हो सकेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।

    514 वरिष्ठ नागरिकों की सड़क दुर्घटना में हुई है मौत

    राज्य में वर्ष 2023 में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 514 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है, जबकि 262 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो चुके हैं। इन दुर्घटनाओं में वाहन चालकों के साथ यात्री और पैदल चलने वाले भी शामिल हैं।

    परिवहन सचिव ने बताया कि यह स्टीकर न केवल सुरक्षा सुनिश्चित करेगा, बल्कि सड़क पर अन्य चालकों के बीच सीनियर सिटीजन के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा। इससे सड़क पर उनके प्रति धैर्य और सम्मान का वातावरण बनेगा। अभी चल रहे सड़क सुरक्षा माह के दौरान ही स्टीकर लगाए जाएंगे।

    ड्राइविंग लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव डीटीओ से लौटा

    जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) रद करने के प्रस्ताव को वापस कर दिया है। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पांच हजार लोगों के लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव भेजा था।

    • जिला परिवहन पदाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि मानक संचालन प्रक्रिया के तहत लाइसेंस रद किया जाता है। चालान के आधार पर लाइसेंस रद नहीं किया जा सकता है।
    • जिला परिवहन पदाधिकारी ने पुलिस द्वारा लाइसेंस रद करने के प्रस्ताव में खामियों की तरफ परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल का ध्यान आकृष्ट करा दिया है।
    • इसके साथ यातायात पुलिस से निर्धारित प्रपत्र में लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव मांगा है। लाइसेंस रद करने के लिए नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि होनी चाहिए।
    • यातायात उल्लंघन का प्रमाण पत्र स्पष्ट नहीं रहने पर लाइसेंस धारक को बुलाकर सुनवाई की जाती है। उसके बाद आगे लाइसेंस रद की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है।

    डीटीओ ने बताया कि मेरे यहां लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव लंबित नहीं है। नियमावली के तहत ही रद किया जा सकता है। सभी प्रस्ताव को यातायात पुलिस को वापस कर दिए गए हैं।

    बता दें कि पुलिस दस हजार लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को दिया है। इनमें पांच हजार लाइसेंस सिर्फ पटना जिले के हैं।

    ये भी पढ़ें- Patna News: बदल गया पटना ट्रैफिक पुलिस का रंग, नया लोगो हुआ लॉन्च; इस वजह से लिया गया फैसला

    ये भी पढ़ें- Traffic Challan: बिहार के इन 26 जिलों में कैमरों से कटेगा ऑटोमैटिक चालान, 35 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    comedy show banner