काम की खबर: वरिष्ठ नागरिकों की गाड़ियों पर लगेंगे खास तरह के स्टीकर, परिवहन विभाग ने दी परमिशन
बिहार में अब स्टीकर से वरिष्ठ नागरिकों के वाहनों की पहचान की जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों के वाहनों के पीछे एक विशेष स्टीकर लगाया जाएगा जिस पर धैर्य रखें वाहन चालक वरिष्ठ नागरिक हैं लिखा होगा। बता दें कि वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह ने परिवहन सचिव से मिलकर वरिष्ठ नागरिक का एक विशेष स्टीकर अपने वाहनों के पीछे लगाने का अनुरोध किया था।

परिवहन सचिव ने क्या कहा?
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों को वाहन चलाते समय अन्य वाहन चालकों द्वारा बेवजह हार्न, ओवरटेकिंग इत्यादि परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिक असहज महसूस करते हैं। स्टीकर लगे होने से अन्य वाहन चालकों को उनकी उपस्थिति की जानकारी आसानी से हो सकेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी।
514 वरिष्ठ नागरिकों की सड़क दुर्घटना में हुई है मौत
ड्राइविंग लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव डीटीओ से लौटा
जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) रद करने के प्रस्ताव को वापस कर दिया है। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले पांच हजार लोगों के लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव भेजा था।
- जिला परिवहन पदाधिकारी ने पत्र में लिखा है कि मानक संचालन प्रक्रिया के तहत लाइसेंस रद किया जाता है। चालान के आधार पर लाइसेंस रद नहीं किया जा सकता है।
- जिला परिवहन पदाधिकारी ने पुलिस द्वारा लाइसेंस रद करने के प्रस्ताव में खामियों की तरफ परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल का ध्यान आकृष्ट करा दिया है।
- इसके साथ यातायात पुलिस से निर्धारित प्रपत्र में लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव मांगा है। लाइसेंस रद करने के लिए नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि होनी चाहिए।
- यातायात उल्लंघन का प्रमाण पत्र स्पष्ट नहीं रहने पर लाइसेंस धारक को बुलाकर सुनवाई की जाती है। उसके बाद आगे लाइसेंस रद की प्रक्रिया पूर्ण की जाती है।
डीटीओ ने बताया कि मेरे यहां लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव लंबित नहीं है। नियमावली के तहत ही रद किया जा सकता है। सभी प्रस्ताव को यातायात पुलिस को वापस कर दिए गए हैं।
बता दें कि पुलिस दस हजार लाइसेंस रद करने का प्रस्ताव परिवहन विभाग को दिया है। इनमें पांच हजार लाइसेंस सिर्फ पटना जिले के हैं।
ये भी पढ़ें- Patna News: बदल गया पटना ट्रैफिक पुलिस का रंग, नया लोगो हुआ लॉन्च; इस वजह से लिया गया फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।