Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: बदल गया पटना ट्रैफिक पुलिस का रंग, नया लोगो हुआ लॉन्च; इस वजह से लिया गया फैसला

    Patna Traffic पटना ट्रैफिक पुलिस का लोगो पूरी तरह से बदल दिया गया है। अब नया लोगो लॉन्च कर दिया गया है। अब ट्रैफिक पुलिस का रंग नीला और सफेद होगा। ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार और पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में नए लोगो को लॉन्च किया। ट्रैफिक एसपी ने इस फैसले के पीछे की वजह भी बताया है।

    By Rajat Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 14 Jan 2025 08:18 AM (IST)
    Hero Image
    पटना में ट्रैफिक पुलिस के लोगो का रंग बदला (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: पटना ट्रैफिक पुलिस का नया लोगो लांच किया गया है। यातायात पुलिस का रंग अब नीला और सफेद होगा। सोमवार को पुलिस मुख्यालय में ट्रैफिक एडीजी सुधांशु कुमार और पटना के ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने नए लोगो को लॉन्च किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक एसपी ने बताया कि नीले और सफेद रंग की विजिबिलिटी सबसे अधिक होती है, इसलिए इसका चयन ट्रैफिक पुलिस के लिए किया गया है। इसकी तुलना में पीले या लाल रंग की विजिबिलिटी कम होती है और यह रंग इमरजेंसी सेवाओं के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।

    पटना पुलिस के चेकपोस्ट पर दिखाई दे रहा नया लोगो

    पटना पुलिस की चेकपोस्ट पर भी नया लोगो दिखाई देने लगा है। एडीजी सुधांशु कुमार ने बताया कि अगर यातायात नियमों के उल्लंघन पर काटे गए चालान पर ट्रिपल स्टांपिंग (अक्षांश-देशांतर, तारीख और समय) नहीं है, तो आप इसकी शिकायत एसपी से कर सकते हैं।

    उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों में मैनुअल चालान नवंबर, 2023 से ही बंद है। सभी जिलों को चालान काटने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस (एचएचडी) दिए गए हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एचएचडी से ही चालान काटना है। एचएचडी से चालान काटने पर संबंधित तस्वीर पर अक्षांश-देशांतर, तारीख और समय दर्ज होता है, इससे पारदर्शिता आती है।

    अब फोटो खींचकर नहीं काट सकेंगे चालान

    • एडीजी ने बताया कि कई जिलों से ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि पुलिसकर्मी कैमरे से तस्वीर खींच एचएचडी पर अपलोड कर चालान जेनरेट कर रहे हैं जो कि बिल्कुल गलत है।
    •  पुलिसकर्मियों के द्वारा भयादोहन कर पैसे वसूली की शिकायत पर एडीजी ने कहा कि इससे निजात के लिए ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए 500 बॉडी वार्न कैमरे दिए गए हैं।
    • अगर कोई व्यक्ति पुलिस की बदसलूकी या अवैध वसूली की शिकायत करता है, और उस दौरान पुलिसकर्मी का बाडी वार्न कैमरा बंद पाया जाता है, तो उसे दोषी मानकर कार्रवाई की जाएगी। 

    पढ़ें ट्रैफिक नियम

    • स्पीड लिमिट का ध्यान रखें: हमें स्पीड लिमिट का हमेशा ध्यान रखना चाहिए और अधिकतम गति सीमा के भीतर वाहन चलाना चाहिए।
    • ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें: हमें ट्रैफिक सिग्नल का पालन करना चाहिए और लाल सिग्नल पर वाहन रोकना चाहिए।
    • हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करें: हमें हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि इससे हमारी सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
    • वाहन की जांच करें: हमें वाहन की जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वाहन सुरक्षित और फिट है।

    ये भी पढ़ें

    Traffic Challan: बिहार के इन 26 जिलों में कैमरों से कटेगा ऑटोमैटिक चालान, 35 करोड़ रुपये होंगे खर्च

    Patna News: पटना में अचानक क्यों चलने लगा बुलडोजर? सामने खड़े रहे अधिकारी; देखते रहे लोग