Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमाऊ पत्नी ने पति को इंजीनियर बनाया, अब कर दी बेवफाई; यूपी की ज्योति मौर्या जैसा मामला

    Updated: Fri, 06 Dec 2024 02:23 PM (IST)

    एक चौंकाने वाले मामले में शेखपुरा की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसने उसकी कमाई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे छोड़ दिया। पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसका पति अब उसे पत्नी मानने से भी इनकार कर रहा है। महिला हेल्पलाइन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों को काउंसलिंग के लिए बुलाया है।

    Hero Image
    कमाऊ पत्नी ने पति को इंजीनियर बनाया, अब कर दी बेवफाई

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक अधिकारी ज्योति मौर्या प्रकरण के एकदम उलट एक मामला शेखपुरा में आया है। इसमें कमाऊ पत्नी ने पति की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन कर उसे इंजीनियर बना दिया, अब उसने बेवफाई कर दी। युवक उसे पत्नी मानने से भी इन्कार कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित पत्नी सविता कुमारी ने गुरुवार को शेखपुरा के महिला हेल्पलाइन में लिखित आवेदन देकर पति प्रवीण कुमार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।

    महिला हेल्पलाइन की अधिकारी ने दी मामले की जानकारी

    महिला हेल्पलाइन की अधिकारी अमृता दयाल ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर उसके पति को नोटिस भेजी गई है। पहले दोनों की काउंसलिंग की जाएगी। इतने से मामला नहीं सुलझा तो केस पुलिस को दे दिया जाएगा।

    अमृता ने बताया अरियरी के बेलछी की सविता कुमारी और हुसैनाबाद के प्रवीण कुमार ने 2021 में प्रेम विवाह किया था। इससे पहले दोनों एक ही कोचिंग में शिक्षक थे। इस दौरान प्रवीण ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने की इच्छा जताई तो पत्नी सहर्ष राजी हो गई।

    उन्होंने कहा, वह स्वयं नौकरी करके उसकी पढ़ाई पूरी कराएगी। इस भरोसे पर युवक ने नालंदा के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में नामांकन करा लिया। इधर, उसकी पढ़ाई की खातिर सविता दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करने लगी। अब जब उसके खर्चे पर पति की इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी हो गई तो उसने साथ छोड़ दिया। इतना ही नहीं उसे पत्नी मानने से भी मुकर रहा है।

    ये भी पढ़ें- Muzaffarpur Murder: छत से पानी गिरने का विवाद, वार्ड मेंबर की पत्नी और बेटे को गोलियों से भूना; इलाके में दहशत

    ये भी पढ़ें- 'मुंह तक नहीं देखेंगे', CM नीतीश कुमार के MLA ने पुलिस की 'सेटिंग' पर उठाए सवाल, SP ने दी सफाई

    comedy show banner
    comedy show banner