Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar School News: इस जिले के प्राइवेट स्कूलों को अंतिम चेतावनी, 25 जनवरी तक नहीं किया यह काम तो रजिस्ट्रेशन होगा रद

    शेखपुरा जिले के प्राइवेट स्कूलों को अंतिम चेतावनी दी गई है। यदि ये स्कूल 25 जनवरी तक अपार कार्ड नहीं बनाते हैं तो इनका रजिस्ट्रेशन रद किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने 28 निजी विद्यालयों के प्रधानों और संचालकों के साथ बैठक की और अपार कार्ड बनाने की प्रक्रिया पर चर्चा की। बता दें कि अपार कार्ड 12वीं तक के बच्चों का बनाया जाता है।

    By arbind kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 23 Jan 2025 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के शिक्षा विभाग ने लेने जा रहा एक्शन (जागरण)

    जागरण संवाददाता, शेखपुरा। Bihar News: विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाने के लिए शेखपुरा जिला के निजी विद्यालयों को कल 25 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। 25 जनवरी तक अपार कार्ड नहीं बनाने वाले निजी विद्यालयों की संबद्धता को शिक्षा विभाग द्वारा रद कर दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 निजी स्कूलों ने बैठक में लिया भाग

    इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने जिला के उन 28 निजी विद्यालयों के प्रधानों तथा संचालकों के साथ बैठक की। इस बैठक में शामिल नहीं होने वाले 3 विद्यालयों के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया अपार कार्ड के लिए बुलाई गई बैठक में शेखपुरा सेंट्रल स्कूल,बरबीघा के ज्ञान निकेतन तथा पचना के ज्ञान माला निर्मल स्कूल के कोई प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए। इनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

    बैठक में डीएवी स्कूल के भी कोई प्रतिनिधि नहीं आए,मगर विद्यालय ने इसकी सूचना पहले से दे दी थी। जिला के 28 निजी विद्यालयों को अपार कार्ड बनाने में धीमी गति को लेकर नोटिस दिया गया है,जिसमें कुछ नामी-गिरामी विद्यालय भी शामिल हैं।

    क्या है अपार कार्ड

    जिला के सरकारी तथा निजी विद्यालय-महाविद्यालय में पहली से बारहवीं तक नामांकित सभी विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाया जाना है। यह अपार कार्ड आधार कार्ड की तरह मगर आधार कार्ड से अलग होगा,जिसमें विद्यार्थियों की जन्मतिथि के साथ समूचा ब्योरा के साथ उनकी शैक्षिक गतिविधि के प्रमाण भी होंगे।

    छात्रों को अपार आईडी कार्ड बनाने का ये होगा फायदा

    • अपार आईडी कार्ड बनाने से बिहार के छात्रों को बेहद फायदा होगा।
    • अगर वे एक स्कूल छोड़कर किसी दूसरे स्कूल जा रहे हैं तो इसके लिए उन्हें सभी डॉक्यूमेंट्स लेकर नहीं जाने पड़ेगें।
    • वे अपनी इस यूनिक आईडी कार्ड का नंबर देखकर सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
    • बता दें कि इस आईडी कार्ड का इस्तेमाल पूरे देश में किया जाएगा। 
    • सरकार को भी एक जगह छात्र-छात्राओं का डाटा प्राप्त होने के बाद योजनाएं बनाने में आसानी होगी।

    अपार आईडी कार्ड में इस डिटेल की होगी जानकारी

    • अपार आईडी कार्ड में नाम, पता, अभिभावक का नाम, फोटो के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की एकेडिमक से लेकर स्पोर्ट्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल होगी।
    • साथ ही मार्कशीट, कैरेक्टर सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेज भी मौजूद होंगे।
    • अगर कोई छात्र एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिवटीज, ओलिंपियाड या फिर अगर किसी स्पोर्ट्स में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर खेलता है तो इसकी जानकारी भी इस आईडी कार्ड में दर्ज कराई जाएगी।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: डीईओ के घर में नोटों का अंबार, गिनती करने में छूटे पसीने, JDU विधायक के एक्शन से जुड़ा कनेक्शन

    Ara News: आरा जंक्शन से यह ट्रेन हो गई बंद, रेलयात्रियों की बढ़ी टेंशन; रेलवे के फैसले से लोग निराश