Bihar Teacher News: बिहार में 222 प्रधानाध्यपकों पर एक्शन, वेतन काटने का आदेश; एक गलती के कारण हुई कार्रवाई
222 प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की गई है क्योंकि उन्होंने सरकारी विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों के अपार कार्ड बनाने में धीमी गति से काम किया। इन प्रधानाध्यापकों के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य मुख्यालय के निर्देश पर की गई है। सबसे अधिक 59 शेखपुरा प्रखंड के प्रधानाध्यापकों पर यह कार्रवाई की गई है।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। सरकारी विद्यालयों में नामांकित विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाने में धीमी गति पर जिला के 222 प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई के तहत इन प्रधानाध्यापकों के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया जिला के इन प्रधानाध्यापकों के वेतन में कटौती की कार्रवाई राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला से की गई है। कार्रवाई के तहत इन प्रधानाध्यापकों का दिसंबर महीने का वेतन 10 प्रतिशत राशि काटकर दिया जाएगा।
इन प्रधानाध्यापकों का कटेगा वेतन
- अपार कार्ड बनाने में जिला के औसत 38.52 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले विद्यालयों के प्रधान पर यह कार्रवाई की गई है। जिन 222 प्रधानाध्यापकों के वेतन में कटौती की गई है, उसमें सबसे अधिक 59 शेखपुरा प्रखंड के हैं।
- इसी तरह बरबीघा के 46, अरियरी के 45, चेवाड़ा के 35, शेखोपुरसराय के 27 तथा घाटकुसुंभा प्रखंड के 10 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक शामिल हैं। जिला के कुल सरकारी विद्यालयों में से 40 प्रतिशत पर यह कार्रवाई हुई है।
- इधर शिक्षकों तथा शिक्षक संघों ने इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए,इसे प्रताड़ित करने वाला कदम बताया है।
- कार्रवाई की परिधि में आने वाले इन 222 विद्यालयों में नामी-गिरामी अभ्यास मध्य विद्यालय,गिरिहिंड़ा मध्य विद्यालय,वसंती कन्या मध्य विद्यालय,उच्च विद्यालय हुसैनाबाद,तरछा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी शामिल हैं।
39 निजी विद्यालयों पर कार्रवाई की तलवार
विद्यार्थियों के अपार कार्ड बनाने में रुचि नहीं दिखाने वाले जिला के 39 निजी विद्यालयों पर भी कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया जिला के इन 39 निजी विद्यालयों ने अभी तक अपने विद्यार्थियों का अपार कार्ड बनाने का काम भी शुरू नहीं किया है।
उन्होने बताया इन विद्यालयों को पिछले चार महीने में अपार कार्ड के लिए कई पत्र लिखकर सूचित किया गया है। अब अंतिम चेतावनी देकर यह काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
अपार कार्ड का काम शुरू नहीं होने पर अब इन विद्यालयों का यू-डायस कोड को बंद करके शिक्षा विभाग से उनकी संबद्धता को भी रद्द करने की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
इन विद्यालयों में शेखपुरा के एसएडीएन कांवेंट,इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल,सिटी पब्लिक स्कूल,माडर्न एकेडमी,नन्हें कदम,शेखपुरा सेंट्रल स्कूल जैसे प्रमुख शिक्षण संस्थान भी शामिल हैं।
सड़क दुर्घटना में सेवानिवृत शिक्षक की मौत, पत्नी जख्मी
उधर, थरथरी थाना क्षेत्र के महानन्द चक निवासी 80 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक कपिल प्रसाद सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि पत्नी के अलावा तीन परिवार के सदस्य जख्मी हो गए।
बताया जाता है कि अपने पूरे परिवार के साथ महानन्द चक से रजरप्पा के लिए शुक्रवार देर शाम निकले थे। जैसे ही रामगढ़ पहुंचे की विपरीत दिशा से आ रही वाहन ने चकमा दे दिया।
वाहन की संतुलन विगड़ने पर कार रामगढ़ के पास पल्टी मार दिया जिसमें कपिल प्रसाद सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि उनके पत्नी ललिता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। उनके पुत्र दिवाकर कुमार, बहू कुमारी सुमन सिन्हा चोटिल है। सभी का इलाज रामगढ़ में चल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।