Lakhisarai News: लखीसराय में कई बीएओ व बीपीएम पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने ले लिया कड़ा एक्शन
Lakhisarai News लखीसराय जिले में सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रथम से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं की अपार आइडी बनाई जा रही है। इसके लिए 9 और 10 दिसंबर को मेगा अपार दिवस का आयोजन किया गया था। शिक्षा विभाग के डीपीओ दीप्ति ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड परियोजना प्रबंधक को यू-डायस पोर्टल पर बच्चों की फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।

संवाद सूत्र, लखीसराय। Lakhisarai News: लखीसराय जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के प्रथम से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं की अपार आईडी बनाई जा रही है। इसको लेकर 9 एवं 10 दिसंबर को मेगा अपार दिवस का आयोजन किया गया था।
इसमें शिक्षा विभाग के डीपीओ (प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान) दीप्ति ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक को यू-डायस पोर्टल पर अपलोड बच्चों की अपार आईडी जेनरेट कराते हुए फोटो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।
परंतु सूर्यगढ़ा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक को छोड़कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधकों द्वारा लापरवाही एवं शिथिलता बरती गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के डीपीओ (प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान) ने सूर्यगढ़ा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक को छोड़कर सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधकों के तीन दिनों के वेतन की कटौती की अनुशंसा विभाग से की है।
खगड़िया में बीपीएससी और सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी
खगड़िया में बीपीएससी व सक्षमता पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कार्य जारी है। संसारपुर स्थित जिला निंबधन सह परामर्श केंद्र में बीते सोमवार से बीपीएससी से पास प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थी व सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट अध्यापक बने शिक्षकों की काउंसिलिंग कार्य की जा रही है। नोडल पदाधिकारी के रुप में नियुक्त स्थापना डीपीओ के नेतृत्व में काउंसिलिंग कार्य किया जा रहा है।
जिसमें अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक जांच के साथ आधार व अन्य प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग 13 दिसंबर तक होगी। वहीं किसी कारणों से काउंसिलिंग से वंचित रहे अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 14 दिसंबर को होगी। वहीं विद्यालय अध्यापक की कांउसिलिंग 16 से 20 दिसंबर तक तथा विशिष्ट अध्यापकों की काउंसिंलिंग 23 से 31 दिसंबर तक होगी।
अपार आईडी प्रत्येक विद्यार्थी के आधार संख्या पर आधारित
- यह आईडी प्रत्येक विद्यार्थी के आधार संख्या पर आधारित होगा। यह कार्ड विद्यार्थियों के स्थानांतरण में काम आएगा
- 18 साल पूरे होने पर उनके नाम से खुद मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए शामिल किया जा सकेगा।
- इसके लिए स्कूलों को अभिभावक-शिक्षक बैठक करने का निर्देश दिया गया है।
- इस योजना के तहत स्कूली छात्रों के पास जल्द अपनी विशिष्ट पहचान संख्या होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।