Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: भाजपा को 30 दिनों में तीसरा झटका, Ex-MLA के बेटे ने दिया इस्तीफा; थामा लालू का लालटेन

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 02:19 PM (IST)

    शिवहर में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित रघुनाथ झा के पौत्र राकेश झा ने भाजपा छोड़कर राजद की सदस्यता ले ली है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में उन्हें पार्टी में शामिल किया गया। एक महीने में तीन बड़े भाजपा नेताओं ने पार्टी छोड़ी है जिससे शिवहर की राजनीति गरमा गई है।

    Hero Image
    राकेश झा ने छोड़ी भाजपा, थामा राजद का हाथ

    जागरण संवाददाता, शिवहर। साल के आखिर में बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) होने हैं। वहीं, कुछ महीनों पहले ही भाजपा को शिवहर जिले में बड़ा झटका लगा है।

    भाजपा के प्रमुख नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित रघुनाथ झा के बड़े पौत्र राकेश झा ने भाजपा से इस्तीफा देकर राजद का दामन थाम लिया है।

    राजधानी पटना स्थित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के आवास पर लालू प्रसाद की मौजूदगी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने उन्हें राजद की सदस्यता दिलाई।

    एक महीने में 3 बड़े झटके

    इसके साथ ही जिले की सियासत गरमा गई है। एक माह के भीतर भाजपा के तीन बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है। वैश्य समाज से आने वाले राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी ने हाल ही में भाजपा छोड़कर राजद की सदस्यता ली थी, जबकि दूसरे वैश्य नेता रामाधार साह ने जनसुराज का दामन थामा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी बीच राकेश झा ने भी भाजपा छोड़ दी है। झा पूर्व केंद्रीय मंत्री व लगातार 27 साल तक विधानसभा में शिवहर का प्रतिनिधित्व करने व शिवहर निर्माता के रूप में चर्चित पंडित रघुनाथ झा के पौत्र व पूर्व विधायक अजीत कुमार झा के पुत्र हैं।

    राकेश झा लंबे समय से भाजपा से जुड़े थे। उनके पिता अजीत झा राजद व सपा सहित कई पार्टियों में रहे, जबकि छोटे भाई नवनीत कुमार झा राजद में हैं।

    'जनसुराज ही करेगा बिहार का विकास'

    दूसरी ओर, जिले में जनसुराज भी काफी एक्टिव हो गई है। जनसुराज नेता नीरज सिंह ने जिले के पिपराही प्रखंड में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जनसुराज से ही बिहार का विकास होगा। आज भी बिहार के लोग गरीबी में अपना जीवन गुजार रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि 12 से15 हजार के रोजगार के लिए लोग बिहार से बाहर जा रहे हैं। आप अपने सुख-दुख में अपने परिवार के साथ नहीं हैं। इस दुर्दशा से बाहर निकलने का एक मात्र रास्ता स्कूल का बस्ता है। जनसुराज 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

    सीतामढ़ी जिला प्रभारी जय राम सिंह की अध्यक्षता में मीनापुर बलहा बाजार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नीरज सिंह ने कहा कि वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 किया गया, जो कि चुनावी मुद्दा मात्र है। वहीं, जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गांव-गांव जाकर लोगों की दुर्दशा को देख वृद्धा पेंशन को दो हजार करने का फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: विधानसभा चुनाव की बिछने लगी बिसात, एक दल से कई दावेदार; इस सीट पर लड़ाई दिलचस्प

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी चंद्रशेखर की आसपा, उनमें 64 पर पिछली बार हारा था महागठबंधन

    comedy show banner
    comedy show banner