Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sheohar News: आईआईटी खड़गपुर के छात्र आसिफ कमर की मौत मामले में नया मोड़, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Tue, 06 May 2025 09:11 AM (IST)

    आईआईटी खड़गपुर में छात्र आसिफ कमर की मौत मामले में नया मोड़ आया है। स्वजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आत्महत्या का अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। स्वजनों ने जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुटी है और मृतक के रूम को सील कर दिया गया है। शव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में रखा गया है।

    Hero Image
    आईआईटी खड़गपुर में इंजीनियरिंग का छात्र था आसिफ कमर (जागरण)

    जागरण संवाददाता, शिवहर। Sheohar News: पश्चिम बंगाल के आईआईटी खड़गपुर में इंजीनियरिंग के छात्र शिवहर प्रखंड के गड़हिया निवासी आसिफ कमर की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। स्वजनों ने उसकी हत्या कर आत्महत्या करने का अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है। स्वजनों ने कहा है कि आसिफ की हत्या कर दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवार ने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। खड़कपुर पहुंचे उसके स्वजन भी हत्या का आरोप लगाकर जांच और कार्रवाई की मांग कर रहे है। खड़कपुर से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आसिफ कमर का शव गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में रखा गया है।

    स्थानीय पुलिस ने मृतक के रूम को सील कर दिया

    स्थानीय पुलिस ने मृतक के रूम को सील कर दिया है। प्रबंधन की ओर से फॉरेंसिक टीम के आने का इंतजार किया जा रहा था। पुलिस जांच में जुटी हुई है। इधर, गांव के लोग शव के शिवहर लाए जाने का इंतजार कर रहे है।

    बताते चलें कि, पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी), के छात्र सह शिवहर जिले के गड़हिया निवासी मास्टर कमरूद्दीन साहब के पुत्र मो. आसिफ कमर की फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की मिली खबर के बाद शिवहर में हड़कंप मच गया था।

    कॉलेज के वार्डन ने आत्महत्या की बात कही थी

    कॉलेज की वार्डेन द्वारा आत्महत्या की खबर रविवार की अलसुबह साढ़े तीन बजे स्वजन को दी गई थी। कॉलेज प्रबंधन द्वारा पटना से खड़गपुर के लिए तीन सदस्यों के नाम फ्लाइट का टिकट बुक कराया था। स्वजनों के कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से आई गाड़ी से उन्हें कॉलेज परिसर ले जाया गया। जहां पर कॉलेज प्रबंधन के लोग मौजूद थे।

    पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा बनाया गया| और जरूरी कार्रवाई के लिए कॉलेज प्रबंधन ने पूरा सहयोग करने का वादा किया। स्वजनों को कॉलेज के गेस्ट हाउस में ठहराया गया।

    हालांकि, कॉलेज प्रशासन द्वारा मौत की वजह नहीं बताई गई है। इधर, खड़कपुर पहुंचे स्वजन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। देर शाम तक स्वजन खड़कपुर में ही है।

    आसिफ कमर शिवहर जिले के गड़हिया के रहने वाले थे

    बताते चलें कि मो. आसिफ कमर मूल रूप से शिवहर जिले के शिवहर प्रखंड के गड़हिया निवासी मो. कमरूद्दीन साहब उर्फ गोरे बाबू का पुत्र थे। मो. कमरूद्दीन साहब उर्फ गोरे बाबू सेवानिवृत शिक्षक है। उनकी पत्नी भी सरकारी स्कूल की शिक्षिका है। आसिफ कमर छह भाईयों में सबसे छोटे थे। दो भाई विदेश में रहते है।

    जबकि तीन भाई पढ़ाई कर रहे है। आसिफ ने तीन साल पूर्व प्रतिष्ठित जेइइ की परीक्षा पास की थी और आइआइटी खड़गपुर में उसका नामांकन हुआ था। वह बीटेक सिविल इंजीनियरिंग का तीसरे वर्ष के छात्र थे। आसिफ आइआइटी, खडगपुर कैम्पस के मदनमोहन मालवीय हाल में कमरा नंबर 135 में रहता था।

    रविवार की अलसुबह उस कमरे में फंदे से लटका हुआ उसका शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। कॉलेज प्रशासन ने मोबाइल पर काल कर माता-पिता को आसिफ की आत्महत्या की जानकारी दी थी। इसके बाद आसिफ के माता-पिता खड़कपुर के लिए रवाना हुए थे।

    जांच और कार्रवाई की उठी मांग

    होनहार छात्र की रहस्यमयी मौत के बाद जिले के लोगों में आक्रोश है। सामाजिक कार्यकर्ता अनीष कुमार झा ने पूरे मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। वहीं कहा है कि आइआइटी खड़गपुर एक प्रतिष्ठित संस्थान है। हाल के दिनों में कई छात्रों की मौत हुई है।

    इसमें शिवहर के आसिफ कमर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि स्वजनों को सही जानकारी नहीं देना मामले को संदेहास्पद बना रहा है। अगर हत्या हुई है तो इसकी जांच होनी चाहिए और अगर यह आत्महत्या है तो उसकी वजह भी साफ होनी चाहिए।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Crime News: दिल्ली से बुलाकर पति को दी दर्दनाक मौत, पिता ने बताई मर्डर की पूरी कहानी

    Bihar Crime: लूट के लिए शाम और रात का होता था अलग प्लान, पुलिस के सामने बदमाशों ने बताई योजना

    comedy show banner
    comedy show banner