Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Crime: लूट के लिए शाम और रात का होता था अलग प्लान, पुलिस के सामने बदमाशों ने बताई योजना

    Updated: Sun, 04 May 2025 03:52 PM (IST)

    सारण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अमनौर सुल्तान स्थित स्टेट बोरिंग के पास तीन बदमाश एकत्रित होकर लूट की योजना बना रहे हैं। जानकारी होने पर छापेमारी में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। तीनों ने पुलिस के सामने अपने प्लान की जानकारी दी। ये शाम को योजना बनाकर रात में लूटपाट करते थे।

    Hero Image
    अमनौर थाने की पुलिस की हिरासत बदमाश।

    जागरण टीम छपरा/ अमनौर। सारण जिले के अमनौर थाने की पुलिस ने अमनौर सुल्तान स्थित स्टेट बोरिंग के पास से तीन मई को तीन बदमाशों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाश पुरैना गांव के केशव सिंह के 19 वर्षीय पुत्र रविकांत कुमार उर्फ रवि शंकर सिंह के 19 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार एवं अमनौर के सहादी संजय सिंह के 19 वर्षीय पुत्र संचित कुमार सिंह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लूट का मोबाइल और बाइक मिली

    पुलिस ने उनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो लूट के मोबाइल एवं एक मोटर साइकिल बरामद की है। इस संबंध में अमनौर थाना में (कांड सं-124/25, दिनांक-03.05.25, धारा-310(4)/310 (5) / 310 (6)भान्यासं एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट) प्राथमिकी दर्ज किया है।

    गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी

    जानकारी के अनुसार अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि अमनौर सुल्तान स्थित स्टेट बोरिंग के पास तीन बदमाश एकत्रित होकर लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की।

    साथियों के साथ की वारदात

    छापेमारी के क्रम में लूट की योजना बना रहे तीन बदमाशों क देशी कट्टा जिंदा कारतूस एवं दो लूट की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछ-ताछ के क्रम में बताया कि इनके द्वारा तीन मई को अमनौर थाना (कांड संख्या-123/25, दिनांक-03.05.25,) में अपने अन्य तीन साथियों के साथ मोबाइल लूट में अपनी पूर्ण संलिप्तता स्वीकार की है। 

    शाम में योजन, रात में लूटपाट

    इस कांड में लूटे गए दो मोबाइल बरामद किए गए। साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि सभी साथ मिलकर शाम में लूट की योजना बनाते हैं एवं रात में राहगीरों से लूट-पाट करते हैं। उक्त कांड में संलिप्तत अन्य बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है।

    थानाध्यक्ष ने किया दल का नेतृत्व

    छापेमारी दल में अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के साथ पुलिस अवर निरीक्षक मो. अख्तर खां, रेशमलाल सिंह, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक आयुष कुमार,सिपाही रवि राज रंजन,विकास कुमार, चौकीदार रोहित कुमार पुलिस राय,अरूण कुमार राय एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

    comedy show banner
    comedy show banner