Bihar Crime News: दिल्ली से बुलाकर पति को दी दर्दनाक मौत, पिता ने बताई मर्डर की पूरी कहानी'
खगड़िया के पसराहा में रेलवे ट्रैक पर मिले शव के मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक सूरज कुमार की पत्नी चमचम कुमारी और अन्य पर हत्या का आरोप लगा है। मृतक के पिता सुनील कुमार यादव ने साजिश का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिता का कहना है कि सूरज का पत्नी से रिश्ता ठीक नहीं था।
संवाद सूत्र, परबत्ता(खगड़िया)। पसराहा गांव जाने वाली रेलवे ढाला से दो सौ मीटर पश्चिम एक व्यक्ति का शव बीते 28 अप्रैल को क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ था। तत्काल शव की पहचान नहीं हो पाई थी। बाद में शव की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के डुमरिया बुजुर्ग गांव निवासी सुनील कुमार यादव के पुत्र सूरज कुमार उर्फ राकी के रूप में हुई।
मृतक के पिता ने लगाए आरोप
इस घटना में अब नया मोड़ आया है। मृतक के पिता सुनील कुमार यादव ने पसराहा थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि साजिश के तहत मृतक की पत्नी चमचम कुमारी और खीराडीह निवासी नवीन कुमार, फुदकीचक निवासी अंशु कुमार आदि ने उनके बेटे को दिल्ली से बुलाकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को पसराहा रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। सूरज कुमार का ससुराल फुदकीचक गांव में था, अंशु कुमार उसकी पत्नी चमचम कुमारी का भाई है।
थाने में दिया आवेदन
पसराहा थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने कहा कि आवेदन के आलोक में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले पर से पर्दा उठाने में सहूलियत होगी।
मालूम हो कि इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। जानकारी अनुसार सूरज का अपनी पत्नी से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था। पूर्व में पंचायत भी हुई थी।
सूरज दिल्ली में मजदूरी करता था। मामले में सभी आरोपित फरार बताए जा रहे हैं। इधर डुमरिया बुजुर्ग गांव में सुनील कुमार यादव के घर पर मातम पसरा हुआ है। सूरज घर का कमाऊ पुत्र था।
ये भी पढ़ें
बेतिया में हैवानियत की हद पार, विवाहिता की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव; ऐसे खुला राज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।