Saharsa News: सहरसा में इंजन शंटिंग के दौरान गिरे 2 रेलकर्मी, एक का हाथ कटा, दूसरे का पैर हुआ फ्रैक्चर
सहरसा में रविवार की सुबह इंजन शंटिंग के दौरान दो रेलकर्मी जख्मी हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक का हाथ कट गया जबकि दूसरे के पैर में फ्रैक्चर है। रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद सीनियर डीओएम सहित अन्य रेल अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।
संवाद सूत्र, सहरसा। सहरसा में रविवार की सुबह इंजन शंटिंग के दौरान दो रेलकर्मी जख्मी हो गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
इनमें से एक का हाथ कट गया, जबकि दूसरे के पैर में फ्रैक्चर है। रेलवे ने घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना सहरसा रेल यार्ड में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह साढ़े चार बजे अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा स्टेशन से चलने वाली थी। वाशिंग पिट के पास ही इंजन मेन लाइन पर खड़ा था।
इंजन के पास ही दोनों रेलकर्मी (प्वाइंट मेन) मनोज कुमार और पंकज कुमार खड़े थे। तभी बगल वाली लाइन पर अमृत भारत ट्रेन चल पड़ी। इसी दौरान शंटिंग के लिए खड़ा इंजन भी स्टार्ट हो गया।
इंजन की चपेट में आए रेलकर्मी
आपाधापी की स्थिति बन गई, जिसकर दोनों रेलकर्मी गिरकर इंजन की चपेट में आ गए। दुर्घटना में मनोज कुमार का दाहिना हाथ कट गया और पंकज कुमार का दाहिना पैर फ्रैक्चर हो गया।
दोनों को आनन-फानन में निजी अस्पताल सूर्या हास्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। घटना को लेकर पूर्व मध्य रेल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर सीनियर डीओएम विजय प्रकाश के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गई।
सीनियर डीओएम सहित अन्य रेल अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की जांच की जा रही है। विशेष सैलून से सहरसा पहुंचे रेल अधिकारियों ने इंजन के चालक सहित ड्यूटी पर मौजूद रेल अधिकारियों से भी पूछताछ की।
सीनियर डीओएम विजय प्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट मंडल को सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें-
बेतिया में हैवानियत की हद पार, विवाहिता की हत्या कर जमीन में गाड़ा शव; ऐसे खुला राज
Kishanganj News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB ने म्यांमार के 6 युवकों को पकड़ा, बरामद हुए फर्जी कागजात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।