Kishanganj News: भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB ने म्यांमार के 6 युवकों को पकड़ा, बरामद हुए फर्जी कागजात
भारत-नेपाल सीमा पर किशनगंज से सटे बंगाल के पानी टंकी के पास से SSB ने म्यांमार के 6 युवकों को पकड़ा है। ये सभी 2022-23 के दौरान बिना पासपोर्ट और वीजा के मिजोरम में दाखिल हुए और वर्तमान में मिजोरम में रहकर धर्मशास्त्र (बाइबल) की पढ़ाई कर रहे थे। छुट्टियों में वे अन्य भारतीय और नेपाली छात्रों के साथ सिलीगुड़ी आए थे।
जागरण संवाददाता, किशनगंज। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं देश की सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। इस बीच भारत-नेपाल सीमा पर किशनगंज से सटे बंगाल के पानी टंकी के पास से म्यांमार के छह संदिग्ध नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।
एसएसबी ने हिरासत में लिया
एसएसबी ने शनिवार को दो अलग-अलग कार्रवाई में म्यांमार के छह संदिग्ध नागरिकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए सभी युवक छात्र हैं, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर धर्मशास्त्र (बाइबल) की पढ़ाई कर रहे थे।
ये 2022-23 के दौरान बिना पासपोर्ट और वीजा के मिजोरम में दाखिल हुए थे। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड (ज्यादातर दिल्ली में बने हुए), वोटर आइडी कार्ड और एक के पास पैन कार्ड भी मिला।
नागालैंड में रहकर कर रहे थे पढ़ाई
सभी छात्र नागालैंड स्थित विटर थियोलॉजिकल कॉलेज, वांकहोसिंग, वोखा में धर्मशास्त्र की पढ़ाई कर रहे थे और 2023 से वहीं रह रहे थे। छुट्टियों में वे अन्य भारतीय और नेपाली छात्रों के साथ सिलीगुड़ी आए थे और तीन अलग-अलग समूहों में विभाजित थे। ये नेपाल के बिरतामोड़ स्थित हैप्पी लैंड एडवेंचर पार्क जाने की कोशिश करे थे, तभी एसएसबी ने इन्हें पकड़ लिया।
जांच में जुटी पुलिस
म्यांमार के छह संदिग्ध नागरिकों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि इन युवकों की तरह ही नकली दस्तावेजों के सहारे कई अन्य लोग भी भारत में रह रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।