बिहार में शराबबंदी सिर्फ नाम की? शराबी पति से तंग आकर महिला ने 2 बच्चियों के साथ उठाया खौफनाक कदम
छपरा में पति की शराबखोरी से परेशान होकर एक महिला अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या करने के लिए कचहरी रेलवे स्टेशन पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने उन्हें बचा लिया और पुलिस को सौंप दिया। महिला का कहना है कि उसका पति शराब पीकर अक्सर मारपीट करता है जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, छपरा। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन इसके बाद भी शराब की आदत से कई घर बर्बाद हो रहे है।छपरा में शराबखोरी से जुड़ा एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पति की शराबखोरी से तंग आकर महिला बेटियों संग आत्महत्या करने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पहुंच गई।
लोगों ने महिला को बचाया
हालांकि, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने तीनों को बचाया और प्रशासन के हवाले कर दिया। महिला तरैया थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव की निवासी हैं।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रूबी देवी शुक्रवार को पति की शराब की लत और घरेलू कलह से परेशान होकर अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या की कोशिश करते हुए लोगों द्वारा बचाई गई हैं।
रूबी देवी अपनी बेटियों के साथ छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पहुंची थीं। स्थानीय लोगों की सतर्कता से तीनों को समय रहते बचा लिया गया और रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया। घटना की जानकारी होने पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने उनसे पूछताछ की।
शराब के नशे में मारपीट करता है पति
पूछताछ में रूबी देवी ने बताया कि पति शशि सिंह शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता है। अब घर का माहौल असहनीय हो गया है, जिस कारण यह कदम उठाने को मजबूर हुईं। महिला ने एक बार पुलिस से मदद लेने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रहीं।
घटना की जानकारी मिलने पर सारण एसएसपी कुमार आशीष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की ओर से महिला और उसकी दोनों बेटियों की काउंसलिंग शुरू की गई है। एसएसपी कुमार आशीष ने भरोसा दिलाया है कि महिला को हर संभव मदद दी जाएगी और आरोपी पति पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
पीड़ितों को फिलहाल नगर पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है और कारवाई के लिए तरैया थाना को सूचित कर दिया है। गौरतलब है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सारण एसपी के द्वारा आवाज दो कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है, जिसके तहत फोन कॉल पर भी महिलाएं अपने लिए पुलिस से मदद की गुहार लगा सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।