Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munger News: मुंगेर में देर रात दहलाने वाली वारदात, रिटायर रेलकर्मी के बेटे के सीने में दाग दी गोली

    Updated: Sat, 03 May 2025 08:37 AM (IST)

    मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर वार्ड संख्या 35 में रिटायर्ड रेलकर्मी शंकर प्रसाद यादव के पुत्र गोविंद कुमार को सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के स्वजनों ने मुखिया पप्पू यादव सहित कई लोगों पर जमीन विवाद में युवक की हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

    Hero Image
    युवक की हत्या के बाद अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिस कर्मी

    संवाद सहयोगी, मुंगेर। कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर वार्ड संख्या 35 में शुक्रवार की देर रात 11.25 बजे अज्ञात बदमाशों ने रिटायर्ड रेलकर्मी शंकर प्रसाद यादव के पुत्र गोविंद कुमार को सीने में गोली मार दी।

    घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबीकांत कच्छप पहुंची और जख्मी युवक गोविंद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

    जमीन विवाद में दी जा रही थी धमकी

    घटना के समय शंकर प्रसाद अपने परिवार के साथ पटना में थे। पिता ने बताया कि उन्हें धमकी मिल रही थी कि अपनी जमीन मुखिया पप्पू यादव को नहीं बेची और घर छोड़कर नहीं गए तो बेटे को गोली मार दी जाएगी। शंकर प्रसाद ने बताया कि उन्हें यह धमकी मुखिया पप्पू यादव और उसके बहनोई प्रवीण यादव की ओर से दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के स्वजनों ने मुखिया सहित कई लोगों पर लगाए आरोप

    स्वजन के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर पहले से तनाव चल रहा था। आरोप है कि पप्पू यादव, प्रवीण यादव, गौतम यादव, विकास यादव और शिवम यादव (सभी शास्त्री नगर निवासी) इस वारदात में शामिल हैं।

    स्वजन ने बताया कि गोविंद मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसका इलाज चल रहा था। उसकी स्थिति का लाभ उठाकर उसे निशाना बनाया।

    आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू

    कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप और सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि प्रथम द्रष्टया हत्या का कारण जमीनी विवाद प्रतीत हो रहा है। केस दर्ज नहीं हुआ हैं। परिवार वालों ने जिन सभी पर आरोप लगाया है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही इसका राजफाश किया जाएगा। किसी भी आरोपित को छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस छापामारी कर रही है।

    ये भी पढ़ें

    एंबुलेंस में मिला 'तहखाना', इन चीजों की होती थी तस्करी; महिलाओं को मरीज बनाकर करते थे गोरखधंधा

    मोतिहारी में दुष्कर्म पीड़िता से मेडिकल के लिए पैसा मांग रही थी महिला दारोगा; SP ने किया निलंबित