Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतिहारी में दुष्कर्म पीड़िता से मेडिकल के लिए पैसा मांग रही थी महिला दारोगा; SP ने किया निलंबित

    Updated: Fri, 02 May 2025 09:36 PM (IST)

    Bihar News मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता से मेडिकल जांच के लिए पैसे मांगने के आरोप में महिला दारोगा पिंकी कुमारी को एसपी ने निलंबित कर दिया है। दारोगा पर पीड़िता के परिजनों से गाड़ी और पैसे की मांग करने का आरोप है जिसका ऑडियो भी सामने आया था। जिसके बाद जांच के उपरांत यह कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। हरसिद्धि थानाक्षेत्र में एक किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म की घटना में पीड़ित पक्ष से रुपये मांगने के आरोप में इस थाना की महिला दारोगा पिंकी कुमारी को पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया है कि महिला दारोगा पर दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल कराने के लिए स्वजनों से गाड़ी और पैसे की मांग की गई थी।

    इससे जुड़ा ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद एसपी ने अरेराज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार से मामले की जांच कराई। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की।

    दारोगा को मिली थी जिम्मेदारी

    बताया गया है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म की बाबत हरसिद्धि थाना में दर्ज मामले की जांच की जिम्मेदारी थाने में पदस्थापित दारोगा पिंकी कुमारी को मिली थी।

    इस बीच घटना की जांच कर दोषी को सजा दिलाने की बात चली तो महिला दारोगा ने पीड़िता के स्वजनों से खर्चा के नाम पर पैसा मांगा।

    साथ ही मेडिकल जांच के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल पीड़िता को ले जाने के लिए लग्जरी गाड़ी की व्यवस्था करने की मांग की। इसका ऑडियो प्रसारित होते ही पुलिस अधीक्षक ने अरेराज के एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया।

    एसपी ने लिया एक्शन

    जांच के बाद एसपी ने शुक्रवार की सुबह तत्काल प्रभाव से दारोगा को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है।

    बता दें कि पीड़िता के साथ उसके रिश्ते के भाई ने ही दुष्कर्म किया है। इसके बाद स्वजनों ने पुलिस की शरण ली है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके। 

    यह भी पढ़ें-

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सड़क पर बनाई पाकिस्तानी झंडे की पेंटिंग, SP ने लिया कड़ा एक्शन

    Bihar: बेऊर जेल से शिफ्ट किए गए RJD के बाहुबली MLA, अब यहां कटेंगी रातें; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम