Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सड़क पर बनाई पाकिस्तानी झंडे की पेंटिंग, SP ने लिया कड़ा एक्शन

    Muzaffarpur News पहाड़पुर में मटियरवा-हरसिद्धि मार्ग पर पाकिस्तानी झंडे की पेंटिंग मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद झंडे को तुरंत मिटा दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं। गांव में पाकिस्तानी का झंडा किसने बनाया इसकी जांच जारी है और पूरे इलाके में हड़कंप का माहौल है।

    By Shashi Bhushan Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Fri, 02 May 2025 08:10 PM (IST)
    Hero Image
    सड़क पर बने पाकिस्तान के झंडे की पेटिंग पर कलर कराती पुलिस की टीम। (जागरण)

    संवाद सहयोगी, पहाड़पुर। पहाड़पुर प्रखंड की दक्षिणी नोनेया पंचायत के वार्ड नंबर छह कचहरी टोला गांव में शुक्रवार की सुबह मटियरवा-हरसिद्धि मुख्य सड़क पर पाकिस्तानी झंडा की पेंटिंग बनाए जाने की घटना सामने आई है। पेंटिंग देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी झंडे की पेंटिंग देखने के बाद ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस की टीम थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में जांच कर रही है।

    पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल पाकिस्तानी झंडे की पेंटिंग को मिटवाया। इन सबके बीच गांव में लोगों के बीच घटना को लेकर अटकलें तेज हैं।

    घटना को लेकर एसपी गंभीर

    मामले को पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गंभीरता से लिया है। एसपी ने पहाड़पुर थानाध्यक्ष को कहा है कि वो इस घटना में शामिल लोगों के बारे में गहराई से जांच करें।

    पता लगाएं कि आखिर इस तरह की घटना को किन लोगों ने अंजाम दिया है। प्रारंभिक तौर पर इसे शरारती तत्वों की करतूत बताया जा रहा है।

    बताया गया है कि प्रखंड की दक्षिणी नोनेया पंचायत के वार्ड संख्या-छह कचहरी टोला गांव में शुक्रवार की सुबह मटियरवा-हरसिद्धि मुख्य सड़क पर लोगों ने पाकिस्तानी झंडे की पेंटिंग देखी।  पेंटिंग बनाए जाने की सूचना पूरे इलाके में फैली। देखते-देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर उमड़ गई।

    उक्त झंडे की पेंटिंग देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पाकिस्तानी झंडे की पेंटिंग को तत्काल मिटवाया।

    ग्रामीण गौरीशंकर प्रसाद, काशीलाल प्रसाद, शिवनारायण प्रसाद, मनोज कुमार, जीतेंद्र प्रसाद, दारोगा दास, भोला ठाकुर, खूबलाल प्रसाद, अरुण कुमार आदि ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जगे तो उक्त पेंटिंग को देख अचंभित रह गए। चिंता इस बात की बढ़ गई कि आखिर इस तरह का दुस्साहस किसने किया।

    गांव में हो रही चर्चा

    ग्रामीण दबी जुबान में इस घटना पर चर्चा कर रहे थे। लोगों ने संदिग्ध आपराधिक और राष्ट्रविरोधी तत्वों के इस घटना में शामिल होने की आशंका जताई। लोगों का कहना था कि आखिर इतनी व्यस्त सड़क पर रात को पाकिस्तान के झंडे की पेंटिंग किसने बनाई?

    इन सबके बीच थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसी आशंका है कि शरारती तत्वों के द्वारा उक्त झंडे की पेंटिंग बनाई गई है। पुलिस पेंटिंग बनाने वालों का पता लगाने में जुटी है।

    विषय गंभीर है। पुलिस की टीम पेंटिंग बनाने वालों की पहचान और खोज करने में लगी है। घटनास्थल और इससे सटे इलाके में स्थित बस्तियों में जानकारी ली जा रही है। शीघ्र इस पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश किया जाएगा। - स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण।

    यह भी पढ़ें-

    मुंगेर में वक्फ कानून के खिलाफ बत्ती गुल का विरोध करने पर चेयरमैन को मिली गला काटने की धमकी

    Bihar: बेऊर जेल से शिफ्ट किए गए RJD के बाहुबली MLA, अब यहां कटेंगी रातें; सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम