Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंगेर में वक्फ कानून के खिलाफ बत्ती गुल का विरोध करने पर चेयरमैन को मिली गला काटने की धमकी

    Updated: Fri, 02 May 2025 06:58 PM (IST)

    मुंगेर में वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में लाइट बंद करने का विरोध करने पर रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ. सुधीर कुमार को धमकी मिली। कुछ उपद्रवियों ने उन्हें गला काटने की धमकी दी। सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद पहुंचे और पूछताछ की। मामले को लेकर एक मई को केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    प्रतिरोध मार्च में शामिल मेयर, विधायक और शहरवासी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, मुंगेर। भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा के चेयरमैन सह सेवानिवृत्त उप निदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ. सुधीर कुमार को लाइट बंद करने का विरोध करना भारी पड़ गया।

    लाइट बंद करने का विरोध करने पर उपद्रवी तत्वों ने उन्हें गला काट देने की धमकी दी। दरअसल, मामला यह है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और इमारत-ए-शरिया की ओर से वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में बुधवार 30 अप्रैल की देर रात 9 बजे से 9:15 बजे तक ब्लैक आउट (बत्ती गुल) का आह्वान किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संविधान पर आस्था रखने वाले सभी हिंदुस्तानी और मुसलमानों से अपील किया गया कि वे अपने-अपने घरों, दुकानों, फैक्ट्री, ऑफिस आदि जगहों की लाइट बंद कर वक्फ संशोधन कानून 2025 का विरोध करें।

    इसको लेकर 30 अप्रैल की रात मुस्लिम समुदाय के लोग निर्धारित समय पर अपने-अपने घरों, दुकानें, फैक्ट्री आदि की लाइट बंद रख वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रहे थे।

    लाइट बंद करने का किया विरोध

    इसी क्रम में कुछ उपद्रवी तत्वों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर स्थित हिंदू मोहल्ले में लगे बिजली के पोल से लाइट बंद करने लगे। इसी दौरान उपद्रवियों ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा के चेयरमैन के घर के पास बिजली के पोल पर जल रहे लाइट को बंद करने लगे। इसका डॉ. सुधीर ने विरोध किया।

    इसपर उपद्रवियों ने पहले तो उनके साथ गाली-गलौज किया तथा वक्फ संशोधन बिल 2025 का विरोध करने को कहा। डॉ. सुधीर ने कहा कि जब ऐसा करने से इन्कार किया तो उपद्रवियों ने उन्हें गला काट देने की धमकी दी। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस काे दी।

    केस दर्ज

    सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद पहुंचे और पूछताछ की। मामले को लेकर एक मई को केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है।

    इधर, घटना के विरोध में विधायक, आईएमए, चैंबर ऑफ कामर्स, मुंगेर सेवा मंच और शहरवासियों के आह्वान पर शुक्रवार को काला टीका और काली पट्टी लगाकर प्रतिरोध मार्च निकाला।

    मार्च रामलीला मैदान दुर्गा स्थान से निकाला गया तथा एक नंबर ट्रैफिक, किला के मुख्य द्वार से होते हुए एसपी कार्यालय तक पहुंचा। एसपी को आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

    इस मार्च का नेतृत्व भाजपा विधायक प्रणव कुमार कर रहे थे। मार्च में मेयर कुमकुम देवी, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. सुभाष चंद्र, डॉ. रंजीत कुमार, डॉ. पीएम सहाय, संतोष अग्रवाल, संजय बबलू, अविनाश कुमार नन्हें, गौतम कुमार गोविन्दा, चैंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।

    बत्ती गुल कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुधीर कुमार के यहां असमाजिक तत्वों ने जो करतूत की है। वह निंदनीय है। संविधान के दायरे में रहकर अपनी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे।

    ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति कभी नहीं हो, इस पर ठोस निर्णय लेंगे। वैसे असमाजिक तत्वों ने जरा सा माहौल खराब करने की कोशिश की तो प्रशासन से पहले हमलोग दंडित करेंगे। इस घटना के लिए कमेटी क्षमा प्रार्थी हैं। - मु. आरिफ रहमानी, संयोजक, तहफ्फूज औकाफ कमेटी सह महासचिव, खानकाह रहमानी

    मामले में केस दर्ज किया गया है। डॉ. सुधीर के घर और आसपास के लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोषी कोई भी हो किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। - सैयद इमरान मसूद, एसपी

    यह भी पढ़ें-

    Banka News: बांका और शंभूगंज का शराब तस्कर गिरफ्तार, 1536 बोतल अंग्रेजी शराब हुई बरामद

    Jamui News: तिलक समारोह में मिठाई बनाने आए हलवाई का तालाब में तैरता मिला शव, मौके पर मची चीख-पुकार