Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamui News: तिलक समारोह में मिठाई बनाने आए हलवाई का तालाब में तैरता मिला शव, मौके पर मची चीख-पुकार

    Updated: Fri, 02 May 2025 05:18 PM (IST)

    जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव में एक युवक का शव तालाब में मिला। मृतक की पहचान कौआकोल थाना क्षेत्र के मिथिलेश यादव के रूप में हुई जो तिलक समारोह में मिठाई बनाने आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, अलीगंज (जमुई)। चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत खड़गपुर गांव के शिव मंदिर के समीप तालाब में एक युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला।

    शुक्रवार की अहले सुबह जब कुछ ग्रामीण घूमने निकले तो देखा कि एक युवक का शव तैर रहा है। तभी ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर शव को तालाब से बाहर निकाला और चंद्रदीप पुलिस को सूचना दी।

    मिठाई बनाने आया था जितेंद्र

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त करवाया। जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मृतक युवक कौआकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा गांव के प्रभु यादव के 35 वर्षीय पुत्र मिथलेश यादव हैं, जो खड़गपुर गांव में जितेंद्र कुमार के घर तिलक समारोह में मिठाई बनाने आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके सहयोगियों में पवन कुमार ने बताया कि मिथलेश मिठाई बनाने का काम करता था और मेरे साथ खडगपुर गांव में जितेंद्र कुमार के घर तिलक में मिठाई बना रहा था। उसी दौरान कोदवरिया गांव में भी मिठाई बनाने का काम चल रहा था।

    मैं वहीं चला गया था तो रात लगभग 8 बजे मिथलेश ने फोन किया, तुम जल्दी आओ। जब मैं आया तो वह नहीं था और सुबह उसकी लाश तालाब में तैरते हुए देखी गई।

    परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    घटना के बाद उसकी पत्नी और बच्चे तथा परिवार के लोग पहुंच गये और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पत्नी रिंकू देवी ने बताया कि मेरा पति काफी सीधा-साधा इन्सान था। न जाने किसका क्या बिगाड़ा था जो यह सजा दिया गया।

    उन्होंने रोते बिलखते बताया कि दो छोटे बच्चे हैं, कौन उनकी परवरिश करेगा। थानाध्यक्ष राजेन्द्र साह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त कर लिया गया है। मृतक के परिवार के द्वारा पहचान कर ली गई है।

    जमुई एसएफएल टीम शव की जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद सच्चाई का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    पति को दिया धोखा! दो बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, घर से कैश और ज्वेलरी भी ले गई

    Nalanda Crime News: अवैध संबंध में खूनी अंजाम, पत्नी और साली ने रची खौफनाक साजिश