Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nalanda Crime News: अवैध संबंध में खूनी अंजाम, पत्नी और साली ने रची खौफनाक साजिश

    Updated: Fri, 02 May 2025 04:46 PM (IST)

    नालंदा के रसूली बिगहा गांव में राम प्रसाद बिंद नामक युवक की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई। परिजनों ने पत्नी साली और एक ऑटो चालक पर हत्या का आरोप लगाया है जिनका अवैध संबंध था। पत्नी ने राम प्रसाद को ससुराल बुलाकर हत्या की साजिश रची। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शकुराबाद थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है।

    Hero Image
    अवैध संबंध में खूनी अंजाम, पत्नी और साली ने रची खौफनाक साजिश

    संवाद सूत्र, इस्लामपुर। खुदागंज थाना क्षेत्र के रसूली बिगहा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना क्षेत्र के मीरगंज निवासी राम प्रसाद बिंद है। मृतक के स्वजन ने इस मौत को आत्महत्या नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आरोप लगाया है कि राम प्रसाद की हत्या उसकी पत्नी, साली और गांव के ही एक ऑटो चालक, जो दोनों बहनों का प्रेमी है, ने मिलकर की है।

    बहला-फुसलाकर पति को बुलाया ससुराल

    स्वजन ने बताया कि पत्नी ने बहला फुसलाकर पति को ससुराल रसूली बिगहा गांव बुलाया था, जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई लुधियाना की एक निजी फैक्ट्री में काम करता था और वह लगभग दस दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव आया था।

    इसी दौरान उसकी पत्नी ने मायके आने की जिद और राम प्रसाद वहां चला गया। वहां जब अपनी पत्नी और साली के अवैध संबंध की जानकारी हुई, तो उसने इसका विरोध किया, जिससे नाराज होकर तीनों ने साजिश के तहत उसकी जान ले ली।

    गांव में फांसी की चर्चा

    हालांकि, गांव में चर्चा है कि युवक ने खुद फांसी लगाई थी। मृतक की पत्नी द्वारा सूचना देने के बाद उसका शव उसके परिजन अपने साथ ले गए।

    खुदागंज थानाध्यक्ष जेपी नारायण ने बताया कि मृतक के स्वजन ने जहानाबाद जिले के शकुराबाद थाना में आवेदन देकर हत्या की आशंका जताई है।

    शकुराबाद थाना से जीरो एफआईआर दर्ज कर मामला खुदागंज थाना को स्थानांतरित कर दिया गया है। मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- पति को दिया धोखा! दो बच्चों की मां प्रेमी संग हुई फरार, घर से कैश और ज्वेलरी भी ले गई

    ये भी पढ़ें- West Champaran: प्रेम जाल में फंसाकर वैशाली की किशोरी को बेचने की कोशिश, तस्कर गिरफ्तार