West Champaran: प्रेम जाल में फंसाकर वैशाली की किशोरी को बेचने की कोशिश, तस्कर गिरफ्तार
वैशाली की एक 16 वर्षीय किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर मानव तस्कर को सौंप दिया गया। तस्कर उसे नेपाल बेचने ले जा रहा था तभी एसएसबी ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर उसे पकड़ लिया। आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और किशोरी को बालिका सुधार गृह मोतिहारी भेजा गया है। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

संवाद सूत्र, सिकटा। वैशाली की एक किशोरी (16 वर्ष) को प्रेमजाल में फंसाकर उसके प्रेमी ने मानव तस्कर के हवाले कर दिया। तस्कर उसे नेपाल बेचने के लिए ले जा रहा था, इसी दौरान भारत-नेपाल बॉर्डर के बलथर थाना क्षेत्र के सड़कियाटोला गांव के पास एसएसबी ने पकड़ लिया। 30 अप्रैल की शाम में किशोरी को तस्कर के चंगुल से मुक्त कराया गया।
गिरफ्तार तस्कर वैशाली जिला के कटहरा थाना क्षेत्र के चपही गांव निवासी यदुनंदन सिंह के पुत्र मुन्ना सिंह (45 वर्ष) को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि किशोरी को मेडिकल जांच और न्यायालय में बयान के बाद बालिका सुधार गृह मोतिहारी भेजा गया है।
पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
बलथर के थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि इस मामले में प्रयास जुवेनाइल सेंटर के जिला समन्वयक पवन कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
जिला समन्वयक ने बताया कि किशोरी अपने गांव के एक युवक से प्रेम करती थी। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवारवालों के डर से प्रेमी ने किशोरी को नेपाल चलकर डेरा लेने के लिए कहा। फिर वहां आकर दोनों साथ रहते।
किशोरी को गिरफ्तार आरोपित बीते 28 अप्रैल को वैशाली से लेकर चला और 29 अप्रैल को भंगहा में एक डेरा लेकर रात में रुका। वहां किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान किशोरी को बेचने के लिए कई लोगों से मोबाइल पर बात कर रहा था।
किशोर की काउंसलिंग से खुला राज
उधर, एसएसबी 47वीं बटालियन के इंस्पेक्टर राजवीर ने बताया कि एसएसबी जवानों ने गश्ती के दौरान किशोरी के साथ अधेड़ को देखकर रोका। पूछताछ में संदेह होने पर प्रयास जुवेनाइल सेंटर के सदस्यों को बुलाया गया। किशोरी की काउंसलिंग की गई तो पता चला कि मामला मानव तस्करी से जुड़ा हुआ है।
इस कार्रवाई में एसएसबी 47वीं बटालियन के मुख्य आरक्षी साधन राय, शैलेश कुमार, आरक्षी प्रीतम, रूपेश सहनी, एएचटी फोर के इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसआई दिव्या शर्मा व प्रयास जुबेनाइल सेंटर के जिला समन्वयक पवन कुमार समेत अन्य शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- Rohtas News: शादी में डांस पर मचा बवाल, दुल्हन के भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या
ये भी पढ़ें- वैशाली में पिता ने कर दी बेटे की हत्या, दादा और चाचा ने दिया साथ; शव को ठिकाने लगाते वक्त गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।