Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैशाली में पिता ने कर दी बेटे की हत्या, दादा और चाचा ने दिया साथ; शव को ठिकाने लगाते वक्त गिरफ्तार

    वैशाली में एक किशोर की उसके ही पिता ने हत्या कर दी। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते यह घटना हुई। पिता ने अपने भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर बेटे की हत्या की और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। मृतक की मां ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया।

    By Ravikant Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 01 May 2025 08:03 AM (IST)
    Hero Image
    अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। वैशाली थाना क्षेत्र के चकअहलाद गांव में पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को लेकर एक कलयुगी पिता ने ही अपने भाई एवं अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने ही पुत्र की हत्या कर दी।

    पुत्र की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने पर लगाने के दौरान ही मृतक की मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही वैशाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद करने के साथ ही आरोपित दादा तथा चाचा को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में मृतक की मां के बयान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।

    इस संबंध में पुलिस को दिए आवेदन में मृतक की मां वैशाली थाना क्षेत्र के चकअहलाद गांव निवासी राजीव कुमार की पत्नी बबीता कुमारी ने बताया है कि उसके ससुराल वालों से विवाद के कारण वह बीते आठ महीने से अपने मायके में रह रही है। उसका पुत्र विश्वजीत कुमार उर्फ सन्नी अपने पिता के घर दादा-दादी के साथ रहता था।

    बताया गया कि बीते सोमवार की शाम उसे सूचना मिली थी कि उसके ससुराल वालों ने मिलकर विश्वजीत की हत्या कर शव को गायब करने के फिराक में है। जानकारी मिलते ही महिला ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

    मृतक सनी कुमार। (जागरण)

    सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र पाल त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपित इधर-उधर भागने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के दादा चंदेश्वर भगत तथा चाचा विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

    इस मामले में पुलिस ने मृतक की मां के आवेदन के आधार पर मृतक के पिता राजीव भगत, चाचा विपिन भगत, दादा चंदेश्वर भगत, दादी प्रेम शीला देवी तथा चाची निभा कुमारी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना के बाद अन्य आरोपित फरार बताए गये है।

    बताया गया कि सनी कुमार नौवीं कक्षा में पढ़ता था। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि चकअहलाद गांव में एक बच्चे की हत्या कर शव को गायब करने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

    मृतक की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

    यह भी पढ़ें-

    Darbhanga News: 'पत्नी की बेवफाई के कारण साले को मारा', हत्यारोपी जीजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    Patna News: पति के सामने नर्तकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार; एक की तलाश में जुटी पटना पुलिस