Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Darbhanga News: 'पत्नी की बेवफाई के कारण साले को मारा', हत्यारोपी जीजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    Updated: Thu, 01 May 2025 07:42 AM (IST)

    Darbhanga News दरभंगा पुलिस ने जोगियारा गांव में साले की हत्या के मामले में जीजा हरिचंद्र राम को गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के साथ अनबन और ससुराल वालों की नाराजगी के कारण उसने अपने साले विकास कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी थी और पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया था।

    Hero Image
    दरभंगा में जीजा ने साले को दी खौफनाक मौत (जागरण)

    संवाद सहयोगी, जाले (जागरण)। दरभंगा के जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में 23 अप्रैल की रात गला रेतकर साले की हत्या करने वाला जीजा हरिचंद्र राम को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने मृतक विकास कुमार सहित आरोपित का मोबाइल बरामद किया गया है। हत्या में प्रयुक्त चाकू को जंगल में फेंक देने की बात कही। जिसे पुलिस काफी खोजने की कोशिश की। लेकिन, सफलता नहीं मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर टू के एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। बताया कि वह विकास की बहन गीता देवी से नौ वर्ष पूर्व अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। जिससे एक आठ वर्षीय पुत्र हिमांक है। वर्तमान में उनकी पत्नी बेवफाई की। अलग रहने लगी। ससुराल के लोग भी उसे पसंद नहीं करते थे। मामले को लेकर दिल्ली के करोलबाग थाना में शिकायत भी की।

    लेकिन, समस्या का निदान नहीं हुआ। इससे तंग आकर दो बार आत्महत्या करने की भी कोशिश की। इस बीच पत्नी, सास, साला आदि को दिल्ली से सीतामढ़ी अपने घर जाने की सूचना मिली। इसके बाद बदला लेने की नियत से 22 अप्रैल को मैं भी अपने गांव जाले थानाक्षेत्र के जोगियारा गांव पहुंच गए। जहां अपने छोटे साला विकास कुमार को बुलाकर पहले खातिरदारी की।

    नशा खिलाकर बेहोश कर दिया

    फिर नशा खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पहचान छुपाने के लिए चेहरा को भी जला दिया। इसके बाद वीडियो बनाकर अपने पत्नी के मोबाइल पर भेज दिए। बता दें कि विकास का शव जोगियारा गांव के एक आम बगीचा से बरामद हुआ था।

    आरोपित जीजा ने अपने साले की गला रेतने के बाद पूरे बदन को चाकू से गोद दिया था। चेहरा भी जला दिया था। मामले को लेकर सीतामढ़ी जिले के नगर थाना क्षेत्र के वार्ड दो निवासी स्व. दिलीप मंडल की पत्नी मीना देवी ने अपने दामाद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

    ये भी पढ़ें

    Darbhanga News: नौशाद को 'थैंक्यू पाकिस्तान' कहना पड़ा भारी, अब मुस्लिमों ने कर दी बड़ी डिमांड

    Patna News: पति के सामने नर्तकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 2 गिरफ्तार; एक की तलाश में जुटी पटना पुलिस