Darbhanga News: नौशाद को 'थैंक्यू पाकिस्तान' कहना पड़ा भारी, अब मुस्लिमों ने कर दी बड़ी डिमांड
Darbhanga News पहलगाम आतंकी हमले के बाद शोभन निवासी मो. कासिम उर्फ मो. नौशाद द्वारा इंटरनेट मीडिया पर विवादित पोस्ट करने पर गांव के लोगों ने आक्रोश जताया। लोगों ने नमाज के बाद संवेदना व्यक्त की और घायलों के स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगी। उन्होंने मो. नौशाद की निंदा की और उसे सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।
संवाद सहयोगी, सिंहवाड़ा (दरभंगा)। Darbhanga News: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत बाद इंटरनेट मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले सिमरी थाना के शोभन निवासी मो. कासिम उर्फ मो. नौशाद के खिलाफ गांव के लोगों ने शुक्रवार को आक्रोश जताया है।
शोभन मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने बताया कि नौशाद बचपन से सपरिवार बोकारो में रहता है । लेकिन, वह अपने पासपोर्ट में पैतृक घर का पता अंकित करा कर शोभन गांव को बदनाम करने की कोशिश की है। उसकी करतूत की जितना निंदा की जाए वह कम है।
घायलों के स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगी
लोगों ने पर्यटकों की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त कर घायलों के स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगी। कहा जिस तरह नौशाद ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और पाकिस्तान को इंटरनेट मीडिया पर बधाई दी है, ऐसे लोग का समाज में जगह नहीं है। कानूनी रूप से उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि यह पता चल सके कि वतन का खिलाफत करना कितना महंगा पड़ता है।
देश विरोधी गतिविधियों में चाहे जो शामिल हो उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। ताकि समाज में नफरत फैलाने वालों को कड़ा संदेश मिल सके।
ग्रामीण मो. गुफरान, मो. अर्सी, मो.अख्तर, मो. दस्तगीर, कासिम साह, मो. नेहाल, मो.मुस्तकिम, मो. लाालीन ने बताया कि देश भक्त मुसलमान वही है जो अपने वतन ओर ईमान से मोहब्बत करता है।जो अपने देश का नहीं हो सकता, वह इस्लाम का क्या होगा।
उन्होंने कहा नौशाद को मुस्लिम समाज पर बदनुमा दाग लगाने का काम किया है। जिसे माफ करना संभव नहीं है। सभी ले एकजुट होकर नौशाद जैसे लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद की।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।