Pahalgam Attack: 'प्लान-A फेल हो गया,कोड वर्ड में कहा...' आतंकियों का स्केच देख पहचानी UP की महिला, बताई सच्चाई
पहलगाम आतंकी हमले की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जौनपुर की एक महिला ने दावा किया है कि जांच एजेंसियों ने जिन आतंकियों का स्केच जारी किया है उनसे उनका सामना हुआ था। महिला ने बताया कि उनका ग्रुप 13 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर गया था और 20 अप्रैल को पहलगाम पहुंचा था। वहां उन्हें कुछ संदिग्ध लोग मिले थे जिन्होंने उनसे कुरान पढ़ने के लिए कहा था।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। हाल ही में जम्मू कश्मीर की यात्रा कर लौटी जौनपुर निवासी महिला ने दावा किया कि जांच एजेंसी ने जिन आतंकियों का स्केच जारी किए हैं, उनसे उनका झगड़ा हुआ था। महिला, 13 अप्रैल को 20 के ग्रुप में श्रीनगर गईं थी, जो 22 अप्रैल को लौटी हैं। इसे सुरक्षा एजेंसियों ने भी गंभीरता से लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने जहां महिला से पूछताछ कर जानकारी ली, वहीं आइबी अधिकारी भी संपर्क में हैं।
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कई चीजें सामने आ चुकी हैं। इस बीच हमले को अंजाम देने वाले आंतकी की तस्वीर लेने वाली महिला सामने आई है। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसियों ने आतंकियों की जो तस्वीरें जारी की गई हैं, उनमें से दो की उनके ग्रुप के साथ झड़प हुआ था।
चश्मदीद महिला ने बताया कि हमारा 20 लोगों का एक ग्रुप 13 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग स्थानों पर घूमने गया था। हम 20 अप्रैल को पहलगाम पहुंचे, उसी दिन हमें कुछ संदिग्ध लगा और इसलिए हम सभी हमले वाले क्षेत्र बैसरन से लगभग 500 मीटर पहले ही उतर गए। वहां आसपास के कुछ लोगों के इरादे ठीक नहीं लग रहे थे व हमसे कुरान पढ़ने के लिए कहा जा रहा था।
खच्चर से चढ़ाई के दौरान आतंकियों से हुई थी नोकझोंक
महिला दावा करती हैं कि जब हम लोग खच्चर से चढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान दो लोग हमें मिले थे और इस दौरान उन्होंने मेरे बारे में पूछा। जानकारी लिया कि हमारे ग्रुप में कितने और लोग हैं। साथ ही धर्म के बारे में भी जानकारी ली गई।
इसके अलावा, उन्होंने हमसे कुरान को पढ़ने के लिए भी कहा था और यह भी पूछा कि रुद्राक्ष क्यों पहना है। इस पर भाई ने कहा कि उसे रुद्राक्ष पहनने से अच्छा लगता है, तो उनके साथ हमारी नोकझोंक भी हुई। तभी हम वहां से उतर गए और दूसरे खच्चर वालों की मदद से वापस लौट आए।
उन्होंने कहा कि कुछ ही देर बाद उनमें से एक व्यक्ति के पास फोन आया और उसने कुछ दूर जाकर फोन पर कोड वर्ड में कहा कि प्लान-ए फेल हो गया है। वे 35 बंदूकों को घाटी में भेजने के बारे में भी बात कर रहे थे, जिसपर मेरा शक गहरा गया व अब आतंकियों के स्केच जारी होने के बाद मैंने उसे पहचान लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।