जागरण संवाददाता, मुजफ्फरपुर। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने एंबुलेंस की छत में बनाए गए गुप्त तहखाने में शराब छिपाकर लाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।
टीम ने कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर शिवनगर इलाके में छापेमारी कर एंबुलेंस को पकड़ा है। इसकी छत में बनाए गए तहखाने से टीम ने सिलीगुड़ी निर्मित ग्रीन लेबल की 40 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है।
मौके से शराब धंधेबाज चालक को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान कथैया थाना क्षेत्र के ठीकहां वासुदेव निवासी मो. अनीस के रूप में हुई है।
उसने पूछताछ में टीम को शराब सिडिंकेट से जुड़े कई धंधेबाजों के नाम-पते की जानकारी दी है। उसकी निशानदेही पर टीम छापामारी कर रही है।
उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि धंधेबाजों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर ली गई है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द ही सरगना को पकड़ लिया जाएगा।
महिला को मरीज बनाकर ले जाता था धंधेबाज
पूछताछ में चालक ने टीम को बताया कि शराब मंगाने वाला मास्टरमाइंड सन्नी राय है। वह कथैया के हरपुर का रहने वाला है। उसका दूसरा साथी कथैया के ठीकहां वासुदेव का रहने वाला मो. अजहर है।
दोनों ने कई बार सिलीगुड़ी से शराब की खेप मंगवाई थी। शराब मंगवाने के लिए सन्नी और अजहर ने दो महिलाओं को तैयार किया था। इसमें मीना देवी नामक की महिला को मरीज और दूसरी महिला को उसका अटेंडेट बनाकर ले जाते थे।
इसके लिए दोनों महिलाओं को सन्नी ढाई हजार रुपये देता था। एम्बुलेंस में महिला मरीज होने के कारण चेकपोस्ट पर पुलिस जांच नहीं करती थी। जिससे पुलिस की नजरों से बचकर वह आराम से शराब की खेप लाता था। एम्बुलेंस में महिला मरीज होने पर किसी को शक भी नहीं हाेता था।
पानापुर इलाके के गोदाम से 350 कार्टन शराब जब्ती में वांछित है सन्नी राय
इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बीते तीन अप्रैल को पानापुर के बंगरी गांव में टीना के एस्बेस्टस से 350 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्ती मामले में सन्नी राय वांछित है। वह शराब का सिडिंकेट से जुड़ा है। वह लगातार दूसरे राज्यों से शराब मंगा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।