Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Muzaffarpur Crime: बेटी के अफेयर से नाराज पिता बना हैवान, DJ की आवाज में घोटा गला; फिर भट्ठी में जलाया

    Updated: Sat, 03 May 2025 09:35 AM (IST)

    मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी बेटी की प्रेम संबंध के चलते हत्या कर दी और शव को मिट्टी के बर्तन पकाने वाली भट्ठी में जला दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। यह घटना डुमरी गांव में हुई जहां लड़की के घर से भागने को पिता ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया।

    Hero Image
    मुजफ्फरपुर में पिता ने की बेटी की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, मुशहरी (मुजफ्फरपुर)। मुशहरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में लड़की को प्यार करने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। आरोप है कि अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न मान चुके पिता ने न केवल गला दबाकर उसकी हत्या की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं साक्ष्य छिपाने के लिए मिट्टी का बर्तन पकाने वाली भट्ठी में शव को जला डाला। मामले में स्थानीय चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मृतका के पिता को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

    प्रेमी के साथ भागी बेटी

    ग्रामीणों ने बताया कि डुमरी के नरेश पंडित मिट्टी के बर्तन बनाकर बेचता है। इंटर पास उसकी बेटी का साथ पढ़ने वाले गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध हो गया। बीते मार्च में वह प्रेमी के साथ घर से भाग गई। घरवालों ने अपने स्तर से खोजबीन की।

    19 मार्च को पुलिस के सामने हाजिर हुए

    युवक के पिता पर सामाजिक और पुलिस का दबाव बढ़ा तो दोनों प्रेमी युगल 19 मार्च को पुलिस के समक्ष हाजिर हुए। इसके बाद बांड बनाकर लड़की को उसके पिता के हवाले कर दिया गया।

    बेटी के घर से भागने की बात को लड़की के पिता ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया। इधर, प्रेमी-प्रेमिका के बीच फोन पर बातें होती रहीं। इसकी भनक लगते ही नरेश पंडित ने अपनी पुत्री को ही समाप्त करने निश्चय कर लिया।

    24 अप्रैल को पार्टी के बाद हत्या

    बताया जाता है कि बीते 24 अप्रैल की शाम नरेश के घर में पार्टी की गई। उसके बाद तेज आवाज में साउंड बाक्स बजाया गया और इस बीच लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गई। साउंड बाक्स के आवाज में उसकी चीखें दब गईं। उसके बाद मिट्टी का बर्तन पकाने वाली भट्ठी में शव को जला दिया गया।

    ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

    लड़की के नहीं दिखने और गांव में इसकी चर्चा होने पर स्थानीय चौकीदार अनिल कुमार ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष रंजीत गुप्ता को दी। मुशहरी पुलिस ने अपने स्तर से छानबीन के बाद चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की और 30 अप्रैल की देर रात पिता नरेश पंडित को गिरफ्तार कर लिया।

    अपराध में कई और लोग भी शामिल

    पुलिस के अुनसार पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की है। जांच में सामने आया है कि इस जघन्य अपराध में तीन-चार अन्य लोग भी शामिल रहे। हालांकि, उनके नाम के बारे में पुलिस कुछ नहीं बता रही। उनकी तलाश की जा रही है। निशु तीन बहनों व एक भाई में मंझली थी।

    प्रारंभिक छानबीन में शव को जलाने के बाद उसका अवशेष नदी में बहा देने की बात सामने आई है। आरोपित ने अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। इस अपराध में शामिल अन्य आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

    रंजीत कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष, मुशहरी

    ये भी पढ़ें

    Munger News: मुंगेर में देर रात दहलाने वाली वारदात, रिटायर रेलकर्मी के बेटे के सीने में दाग दी गोली

    West Champaran: प्रेम जाल में फंसाकर वैशाली की किशोरी को बेचने की कोशिश, तस्कर गिरफ्तार