Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: अचानक आ धमकी मौत! घर में घुसे अनियंत्रित ट्रक ने ली महिला की जान, पति घायल

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 11:24 AM (IST)

    डेरनी-दिघवारा मुख्य सड़क पर मटिहान गंगाजल गांव में एक अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुस गया जिसकी चपेट में आने से मीना देवी नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। वहीं आक्रोशित लोगों ने डेरनी-दिघवारा मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया।

    Hero Image
    मटिहान के गंगाजल गांव में घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक

    संवाद सूत्र, दरियापुर (सारण)। डेरनी-दिघवारा मुख्य सड़क पर स्थित मटिहान गंगाजल गांव में गुरुवार की देर रात अनियंत्रित होकर एक ट्रक घर में घुस गया। ट्रक की चपेट में आने से एक अधेड़ महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गईं। वहीं, महिला के पति गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिनका इलाज दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार रात हुआ हादसा

    डेरनी-दिघवारा मुख्य सड़क पर मटिहान गंगाजल गांव मे मटिहान मोड़ से दो सौ गज पहले गुरुवार की देर रात एक 18 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर गाव निवासी सुरेश साह के घर मे घुस गया। ट्रक के घुसते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। चीख-पुकार के बीच घर में गांव के लोगों की भीड़ भी जुट गई।

    मीना देवी की मौत

    लोगों ने घर मे घुसकर देखा तो सुरेश साह की पत्नि मीना देवी उम्र 57 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गईं थी। वहीं मृतिका की पति सुरेश साह जख्मी थे, जिन्हे आसपास के लोगो ने आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा इलाज के लिए पहुंचाया। मृतिका मीना देवी की पुत्र राजेश की शादी मई माह मे होनी थीं।

    घटना की सूचना मिलते ही मटिहान पंचायत के मुखिया चंद्र शेखर सिंह व सरपंच मंटु बाबा घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराते हुए नजर आए। इसके साथ ही जख्मी के इलाज की जानकारी भी ली। उक्त घटनाक्रम की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा दी गई।

    पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया

    दरियापुर पुलिस आधे घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची। लोगो ने ट्रक चालक व ट्रक को कब्जे मे लेकर पुलिस को सौंप दिया। करीब एक घंटे तक लगे जाम को पुलिस, मुखिया चंद्र शेखर सिंह व सरपंच मंटु बाबा के काफी समझाने बुझाने के बाद हटाया जा सका।

    पुलिस ने शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ लिया। वहीं, खलासी भागने मे सफल रहा। चालक से पूछताछ के क्रम मे उसने डोरी गंज बलवंत टोला का निवासी बताया।

    ये भी पढ़ें

    Bettiah News: बेटी की शादी का कार्ड देने जा रहे प्रॉपर्टी डीलर को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

    Hajipur News: हाजीपुर में आंधी-तूफान के कहर ने छीन ली जिंदगी, पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner