Saran News: दरियापुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने शिक्षक को मारी गोली, हुई मौत
सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक शिक्षक संतोष राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह कोरना बथान में प्रभारी प्रधानाध्यापक थे। घटना उस समय हुई जब वे अपने घर लौट रहे थे। मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उन पर हमला किया। घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, दरियापुर(सारण)। सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के बिशाही गांव में रविवार की सुबह बेखौफ बदमाशों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक दरियापुर थाना क्षेत्र के इशाही गांव निवासी स्व. विक्रमा राय के 40 वर्षीय पुत्र संतोष राय बताए जाते हैं।
मृतक कोरना बथान में प्रभारी प्रधानाधयापक हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गया। घटना की सूचना मिलने के बाद दरियापुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह 9:30 बजे शिक्षक संतोष राय अपने कार से मस्ती चौक बाजार से अपने घर आ रहे थे।
मोटरसाइकिल पर सवार थे बदमाश
इसी दौरान उनके कार का पीछा करते हुए एक मोटर मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश उनके घर के दरवाजे पर पहुंच गए। संतोष राय जैसे ही कार से बाहर निकले बदमाशों ने दो गोली मारकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
गोली की आवाज सुनकर घर वाले आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि संतोष राय खून से लथपथ गिरे हुए हैं। स्वजन उन्हे आनन-आफन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर ले गए।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
पटना ले जाते समय रास्ते में हुई मौत
बताया जाता है कि पटना जाने के क्रम में रास्ते में ही शिक्षक संतोष राय की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी।
इस घटना के बाद आसपास के लोग भी गमगीन हो गए। ग्रामीणों का कहना था कि संतोष राय मिलनसार व्यक्ति थे, आखिर किससे इनकी दुश्मनी थी कि गोली मारकर हत्या कर दी गई, लोगों को यह समझ में ही नहीं आ रहा है।
पुलिस इलाके को सील करके कर रही है जांच
घटना के बाद पुलिस इलाके को सील कर बदमाशों की तलाश के लिए जांच में जुट गई है। दरियापुर थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्दी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।