Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saran News: सारण में चाय की दुकान पर हुआ विवाद, चाकू मारकर दुकानदार की हत्या

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 06:31 PM (IST)

    सारण जिले के सोनपुर में होली की खुशियां मातम में बदल गईं। काली घाट पर एक चाय दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ...और पढ़ें

    Hero Image
    सारण में चाकू मारकर चाय दुकानदार की हत्या। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, नयागांव (सारण)। सारण जिले के सोनपुर के काली घाट पर गुरुवार की देर शाम एक चाय दुकानदार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

    मृतक दिघवारा थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी स्व. नागेश्वर दुबे के पुत्र बबन दुबे हैं, जो लंबे समय से काली घाट पर चाय की दुकान चलाते थे।

    घटना की सूचना मिलते ही हरिहरनाथ थानाध्यक्ष स्वर्ण सुप्रिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।

    पुलिस ने एक आरोपी हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के मीना बाजार निवासी स्व. भोला साह के पुत्र अरूण साह को गिरफ्तार कर लिया है।

    गांजा पीने के विवाद में बढ़ी कहासुनी, चाकू मारा

    स्थानीय ने बताया कि काली घाट पर गांजा पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। गुरुवार शाम भी वहां कुछ लोग जमा थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने चाय दुकानदार बबन दुबे पर चाकू से गर्दन पर हमला कर दिया। चाकू से हमला होने के बाद बबन दुबे घायल होकर वहीं गिर पड़े। 

    आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान हाजीपुर सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

    मृतक के बहनोई ने दर्ज कराई प्राथमिकी

    इस मामले में मृतक के पवन दुबे के बहनोई विजय दुबे ने हरिहरनाथ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पवन दुबे के बहनोई ने अरुण साह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया।

    घटना के बाद पुलिस हिरासत में हत्या के आरोपी। (फोटो जागरण)

    इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अरुण साह को गिरफ्तार कर लिया है।

    पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंपा गया शव

    शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक का शव स्वजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद इलाके में माहौल गमगीन हो गया है।

    होली के एक दिन पहले हुई घटना से स्वजनों में होली की खुशी मातम में बदल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि

    कालीघाट के पास शाम के समय अक्सर सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

    उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की । पुलिस प्रशासन इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।

    यह भी पढे़ं- 

    Ara News: आरा में कपड़ा दुकानदार पर अंधाधुंध फायरिंग, पूरे इलाके में मच गया हड़कंप; हालत गंभीर

    Chhapra News: छपरा में होलिका दहन से पहले बवाल, लकड़ी को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, 5 घायल