Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhapra News: छपरा में होलिका दहन से पहले बवाल, लकड़ी को लेकर दो गुटों में भिड़ंत, 5 घायल

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 03:47 PM (IST)

    छपरा के छोटा तेलपा मोहल्ले में होलिका दहन की लकड़ी इकट्ठा करने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इला ...और पढ़ें

    Hero Image
    छपरा में झड़प के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते डीएम और एसपी। (सौ.-पुलिस प्रशासन)

    जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा शहर के छोटा तेलपा मोहल्ले में 13 मार्च की रात होलिका दहन के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गए हैं।

    जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

    बताया जाता है कि छोटा तेलपा में होलिका दहन के लिए बिना सहमति के लकड़ी लेने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए हैं।

    डीएम एवं एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण के बाद घायलों से मुलाकात की। वर्तमान में सभी घायल व्यक्ति खतरे से बाहर हैं।

    नगर थाने की पुलिस ने घटना के बाद पांच व्यक्तियों को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने घटना के सभी बिंदुओं की जांच एवं दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद से छोटा तेलपा मोहल्ले में तनाव की स्थिति है। पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है।

    पोखरें से मछली मारने का विरोध करने पर मारपीट, नगदी छीनी

    वहीं, दूसरी ओर मशरक के गंगौली गांव में पोखरे पर मछली चोरी करने का विरोध करने पर मछली पालन का रखवाली कर रहे युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है।

    घायल गोढ़ना गांव निवासी संजीत कुमार राउत पिता डोमा राउत ने बताया कि वह गंगौली गांव में संजय कुमार साह के पोखरे पर मछली पालन की रखवाली करता है, उसी पोखरे से गांव के ही कुछ युवकों के द्वारा मछली चोरी की जा रही थी, जिसका विरोध करने पर उन युवकों ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया।

    वहीं, उसके पलानी को तोड़ कर उसमें रखा 30 हजार नगदी और टीवी लेकर वे फरार हो गए। घायल का इलाज सीएचसी मशरक में हुआ। वहीं, मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है।

    शाहपुर दियारा में दो पक्षों में मारपीट में कई घायल

    वहीं, नयागांव में सोनपुर के पहलेजा शाहपुर दियारा में बुधवार की शाम दो पक्षों के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    एक पक्ष ने 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से 11 लोगों पर आरोप लगाए गए हैं।

    थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि मामले में पहलेजा शाहपुर दियारा निवासी विजय सिंह के पुत्र पप्पू सिंह और हरेंद्र सिंह के पुत्र राहुल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

    यह भी पढ़ें- 

    Katihar News: कटिहार का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल गिरफ्तार, 2024 से चल रहा था फरार; बड़े कांड में आ चुका है नाम

    Sheohar News: शिवहर में पत्नी के सामने पति को तड़पा-तड़पाकर मारा; देखते रहे बच्चे; कांप उठा पूरा इलाका