Ara News: आरा में कपड़ा दुकानदार पर अंधाधुंध फायरिंग, पूरे इलाके में मच गया हड़कंप; हालत गंभीर
Ara News भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव में गुरुवार की सरेशाम शाम हथियार बंद बदमाशों ने एक कपड़ा दुकानदार को गोली मार दी और फरार हो गए। घायल 26 वर्षीय देवशंकर प्रसाद तेलाढ़ गांव निवासी रिशेश्वर प्रसाद के पुत्र हैं। पेशे से अगिआंव बाजार में कपड़े की दुकान चलाते है। गोली दाएं कंधे की तरफ लगी है।
जागरण टीम, आरा/पीरो। Ara News: भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तेलाढ़ गांव में गुरुवार की सरेशाम शाम हथियार बंद बदमाशों ने एक कपड़ा दुकानदार को गोली मार दी और फरार हो गए। घायल 26 वर्षीय देवशंकर प्रसाद तेलाढ़ गांव निवासी रिशेश्वर प्रसाद के पुत्र हैं। पेशे से अगिआंव बाजार में कपड़े की दुकान चलाते है। गोली दाएं कंधे की तरफ लगी है। दो लोगों पर गोली मारने का आरोप है।
इधर, घायल देव शंकर प्रसाद ने बताया कि उनके घर के बगल में उनके पड़ोसी नित्यानंद राय की जमीन है। तीन साल पूर्व उन्होंने अपने मकान का छज्जा निकाला था, जिसको लेकर पूर्व में वाद-विवाद हुआ था। स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद दोनों के बीच समझौता भी हो गया था।
उसी समय से विवाद चल रहा है। गुरुवार की शाम जब वे अगिआंव बाजार से अपनी कपड़ा की दुकान बंद कर बाइक से वापस गांव लौटे रहे थे, तेलाढ़ पुल के पास रोहित कुमार ने पीछे से आकर पकड़ लिया। इसको लेकर उनके बीच बहस होने लगी। उसी दौरान प्रिंस कुमार ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उसे इलाज के लिए पीरो रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया।
वहीं दूसरी तरफ जख्मी दुकानदार देव शंकर प्रसाद ने नित्यानंद राय के भतीजे प्रिंस कुमार पर गोली मारने व उसके दोस्त रोहित कुमार के द्वारा खुद पकड़ने का आरोप लगाया है। अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता ने बताया कि पूर्व से परिचित दो लड़कों के बीच आपस में वाद-विवाद हुआ था, जिसके बाद गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है।
तनिष्क शोरूम मामले में हिरासत में लिए गए गौतम से पूछताछ जारी
वहीं एक अन्य मामले में टाउन थाना क्षेत्र के शीशमहल चौक स्थित तनिष्क शोरूम से हुई कराेड़ों के जेवरातों की लूट के मामले में पटना एसटीएफ के हत्थे चढ़े संदिग्ध गौतम से लगातार पूछताछ जारी है। इस दौरान गुरूवार को उसकी निशानदेही पर पुन: वैशाली जिले में ही अलग-अलग संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
वह बिदुपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया है। पकड़े गए गौतम के जरिए एसटीएफ एवं जिला पुलिस अन्य कड़ी तक पहुंचने के प्रयास में लगी है। ऐसी बात आ रही है कि मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए विशाला गुप्ता एवं कुणाल को लूटे गए जेवरों को गीधा के पास रिसीव कर गौतम को ही हाजीपुर में हैंडओवर करना था।
इस केस में संदिग्ध के रूप में वैशाली जिले के प्रिंस का भी नाम आ रहा है, जो पिछले दिनों पटना पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। उसे भगाने में पश्चिम बंगाल के ही जेल में बंद एक कुख्यात का नाम आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।