'आप देश के बॉर्डर की रक्षा कीजिए, घर मैं संभाल लूंगी'; BSF जवान से बोलीं पत्नी अनवरी बेगम
दिघवारा की रहने वाली बीएसएफ जवान जावेद अहमद की पत्नी अनवरी बेगम ने जागरण से बातचीत में बताया कि उन्हें अपने पति पर गर्व है जो देश की सीमा की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति अपने एक साथी के शहीद होने से बहुत दुखी थे। अनवरी ने उन्हें हिम्मत दी और कहा कि वह घर संभाल लेंगी।

संवाद सूत्र, दिघवारा। पति देश की सीमा की सुरक्षा में लगे हैं, इससे बढ़कर खुशी की बात और क्या हो सकती है। हमें देश की सेना पर गर्व है। हमारी सेना ने पाकिस्तान के हर हमले का मजबूती से जवाब दिया।
ये बातें बीएसएफ की नौवीं बटालिया में जम्मू के आरएसपुरा इलाके में तैनात व दिघवारा राईपट्टी निवासी जावेद अहमद की पत्नी अनवरी बेगम ने जागरण से बातचीत में कहीं।
फफक फफक कर रो पड़े जावेद अहमद
उन्होंने कहा कि पति जब फुर्सत में होते हैं तो बात कर लेते हैं। शनिवार 10 मई को उनसे बात हुई तो वो अपने एक अच्छे साथी मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने की बात कह फफक फफक के रो पड़े।
कहा कि साथ में ड्यूटी कर रहे एक बड़े भाई को आज खो दिया। ड्यूटी के दौरान वो काफी जोश देते थे। बराबर कहते थे कि जावेद जब भी हमें मौका मिलेगा तो देश के दुश्मन को धूल चटा देंगे।
'हमें हिम्मत देने वाला चला गया...'
कहते थे कि जो जिंदगी देश के काम न आ सके, वो जिंदगी किस काम की? आखिरकार अलविदा कह कर हमें हिम्मत देने वाला चला गया। वे भारी मन से काफी काफी दुखी थे। मैंने उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि आप एक जांबाज सिपाही है। आप देश की बाॅर्डर की रक्षा कीजिए, घर मैं संभाल लूंगी।
उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके पति देश की रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं, जावेद अहमद के छोटे भाई होम्योपैथ चिकित्सक डाॅ. दरवेश अहमद व उनके आसिफ जमाल, जहीर अहमद व पुत्री फरहत जबी ने कहा कि देश के लिए रक्षा करने पर पूरा परिवार गौरव महसूस कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।