Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप देश के बॉर्डर की रक्षा कीजिए, घर मैं संभाल लूंगी'; BSF जवान से बोलीं पत्नी अनवरी बेगम

    Updated: Mon, 12 May 2025 07:56 PM (IST)

    दिघवारा की रहने वाली बीएसएफ जवान जावेद अहमद की पत्नी अनवरी बेगम ने जागरण से बातचीत में बताया कि उन्हें अपने पति पर गर्व है जो देश की सीमा की रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके पति अपने एक साथी के शहीद होने से बहुत दुखी थे। अनवरी ने उन्हें हिम्मत दी और कहा कि वह घर संभाल लेंगी।

    Hero Image
    'आप देश के बॉर्डर की रक्षा कीजीए, घर मैं संभाल लूंगी'; BSF जवान से बोलीं पत्नी अनवरी बेगम

    संवाद सूत्र, दिघवारा। पति देश की सीमा की सुरक्षा में लगे हैं, इससे बढ़कर खुशी की बात और क्या हो सकती है। हमें देश की सेना पर गर्व है। हमारी सेना ने पाकिस्तान के हर हमले का मजबूती से जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये बातें बीएसएफ की नौवीं बटालिया में जम्मू के आरएसपुरा इलाके में तैनात व दिघवारा राईपट्टी निवासी जावेद अहमद की पत्नी अनवरी बेगम ने जागरण से बातचीत में कहीं।

    फफक फफक कर रो पड़े जावेद अहमद

    उन्होंने कहा कि पति जब फुर्सत में होते हैं तो बात कर लेते हैं। शनिवार 10 मई को उनसे बात हुई तो वो अपने एक अच्छे साथी मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने की बात कह फफक फफक के रो पड़े।

    कहा कि साथ में ड्यूटी कर रहे एक बड़े भाई को आज खो दिया। ड्यूटी के दौरान वो काफी जोश देते थे। बराबर कहते थे कि जावेद जब भी हमें मौका मिलेगा तो देश के दुश्मन को धूल चटा देंगे।

    'हमें हिम्मत देने वाला चला गया...'

    कहते थे कि जो जिंदगी देश के काम न आ सके, वो जिंदगी किस काम की? आखिरकार अलविदा कह कर हमें हिम्मत देने वाला चला गया। वे भारी मन से काफी काफी दुखी थे। मैंने उनकी हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि आप एक जांबाज सिपाही है। आप देश की बाॅर्डर की रक्षा कीजिए, घर मैं संभाल लूंगी।

    उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि उनके पति देश की रक्षा में अपना योगदान दे रहे हैं। वहीं, जावेद अहमद के छोटे भाई होम्योपैथ चिकित्सक डाॅ. दरवेश अहमद व उनके आसिफ जमाल, जहीर अहमद व पुत्री फरहत जबी ने कहा कि देश के लिए रक्षा करने पर पूरा परिवार गौरव महसूस कर रहा है।

    ये भी पढ़ें- Nawada News: पहले देश बाद में परिवार, बुलावा आते ही अखिलेश ने पकड़ी ट्रेन; लद्दाख बॉर्डर पर पोस्टिंग

    ये भी पढ़ें- Buxar News: बेटे की वापसी की आस में टूटा परिवार, मां की ममता और पत्नी की उम्मीद अब भी जिंदा