Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण वालों के लिए खुशखबरी, CM नीतीश ने खोल दिया पिटारा; मिले 1002 करोड़ के 1327 प्रोजेक्ट

    Updated: Tue, 20 May 2025 05:13 PM (IST)

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहरी विकास योजना के तहत सारण जिले को 47.27 करोड़ की 50 योजनाओं की सौगात दी। पटना में 1002 करोड़ की 1327 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं में सड़क नाला निर्माण पेयजल आपूर्ति आदि शामिल हैं जिसका उद्देश्य सारण वालों के लिए खुशखबरी है और शहरी जीवन को बेहतर बनाना है।

    Hero Image
    सारण वालों के लिए खुशखबरी, चुनाव से पहले CM नीतीश ने खोल दिया पिटारा

    जागरण संवाददाता, छपरा। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बिहार सरकार (Bihar Government) ने नगरीय विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मंगलवार को राजधानी पटना में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न नगर निकायों में 1002 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 1327 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महत्वाकांक्षी पहल के तहत सारण जिले को भी 47.27 करोड़ रुपये की 50 योजनाओं की सौगात मिली है, जिससे जिले के शहरी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं के स्तर को और सशक्त बनाने की दिशा में ठोस प्रगति होगी। इन योजनाओं का क्रियान्वयन बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (बुडको) द्वारा किया जाएगा।

    छपरा में हुआ जिला स्तरीय आयोजन

    पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण छपरा के समाहरणालय सभागार में किया गया, जहां जिला स्तरीय कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।

    कार्यक्रम में राज्य के विज्ञान, प्रावैद्यिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, जिलाधिकारी अमन समीर, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे, उप विकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, विभिन्न नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा अधिकारीगण मौजूद थे।

    जिला के लिए स्वीकृत योजनाएं

    इन योजनाओं के तहत प्रमुख रूप से सड़क निर्माण, नाला निर्माण, जल निकासी व्यवस्था, सामुदायिक भवन, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग आदि कार्य किए जाएंगे। ये सभी कार्य नगरों की आवश्यकताओं और जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तय किए गए हैं। जिले के अंतर्गत विभिन्न नगर निकायों में विकास की योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा इस प्रकार है-

    छपरा नगर निगम के लिए 13 योजनाएं

    • नगर पंचायत परसा – 5 योजनाएं
    • नगर पंचायत रिविलगंज – 5 योजनाएं
    • नगर पंचायत सोनपुर – 4 योजनाएं
    • नगर पंचायत एकमा – 8 योजनाएं
    • नगर पंचायत दिघवारा – 1 योजना
    • नगर पंचायत मढ़ौरा – 3 योजनाएं
    • नगर पंचायत मशरक – 3 योजनाएं
    • नगर पंचायत मांझी – 4 योजनाएं
    • नगर पंचायत कोपा – 4 योजनाएं

    ये भी पढ़ें- Bihar News: अफ्रीका के गिन्नी में दौड़ेंगे बिहार में बने रेल इंजन, जून के अंत तक भेजी जाएगी पहली खेप

    ये भी पढ़ें- Saran News: स्कूल की आवश्यक जरूरतों को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, HM को दी गई जिम्मेदारी